कलेक्ट्रेट में हुई बैठक, कलेक्टर ने की अपील
उमरिया
Updated: July 08, 2022 07:01:32 pm
उमरिया. आगामी 10 जुलाई को ईदुज्जुहा पर्व को लेकर गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि 10 जुलाई को ईदुज्जुहा के अवसर पर स्थानीय ईदगाह में प्रात: 9 बजे नमाज अता की जाएगी। जिस पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी एस के गढ़पाले से कहा कि ईदगाह में प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, ईदगाह के आसपास की सफाई तथा सड़क की मरम्मत का कार्य करना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने शांति समिति की बैठक के माध्यम से अपील की है कि कुर्बानी के बाद बचे अवशेष को खुले में नहीं फेंका जाए। उसे निर्धारित स्थल पर ही दफन किया जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढ़पाले, अजय सिंह, राजेश शर्मा, मेंहदी हसन, मो. इदरीश खान, मुमताज अली, शेख सरवर, नवाब अली, पुष्पराज सिंह, हाजी अब्दुल गनी, मो
शईद मंसूरी, रतन खण्डेलवाल उपस्थित रहे।
बैठक 20 को होगी
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय डी एल सीसी एवं डी एल आर सी की बैठक 20 जुलाई को सायं 5 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार मेंं आहूत की गई है। बैठक में बैंको की साख जमा सीडी रेशियो की समीक्षा, एन आर एल एम, एन यू एल एम योजना की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
इसी तरह पीएमईजीपी के प्रगति की समीक्षा, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा ऋण योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, सीएम हेल्पलाइन शिकायत एवं जनसुनवाई शिकायत के निराकरण की समीक्षा, एसबीआई आरसेटी की समीक्षा सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी।
ईवीएम कमीशनिंग कार्य में लगी ड्यूटी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि नगर परिषद मानपुर के निर्वाचन के लिए ईवीएम कमीशनिंग का कार्य 7 जुलाई से प्रारंभ हो गया है। कमीशनिंग कार्य पूर्ण होने तक मास्टर ट्रेनर्स की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें धनेंद्र तिवारी बीआरसी मानपुर, सतेंद्र कुमार पुरी क्रीड़ा अधिकारी शासकीय महाविद्यालय मानपुर, मोहन सिंह चढ़ार ग्रंथपाल महाविद्यालय मानपुर तथा दादूराम सेन शासकीय हाई स्कूल देवरी शामिल है।
सारणीकरण तैयारी बैठक आज
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 की अधिसूचना अनुसार 14 जुलाई को खण्ड स्तरीय सारणीकरण किया जाना है। सारणीकरण कार्य को सुचारू व्यवस्था एवं संसाधन के आंकलन के लिए समीक्षा बैठक 8 जुलाई को प्रात: 11 बजे से कलेक्टर सभागार में आहूत की गई है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने ने रिटर्निग आफीसर जनपद पंचायत, रिटर्निग आफीसर नगरीय निकाय, सहायक रिटर्निग आफीसर को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें