scriptनिरीक्षण में मिली कमियां, शिक्षकों को जारी किया नोटिस | deficiency found in the inspection, notice issued to teachers | Patrika News
उमरिया

निरीक्षण में मिली कमियां, शिक्षकों को जारी किया नोटिस

जिला शिक्षाअधिकारी व उनकी टीम ने विद्यालयों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

उमरियाJul 14, 2019 / 12:16 pm

Ramashankar mishra

deficiency found in the inspection, notice issued to teachers

निरीक्षण में मिली कमियां, शिक्षकों को जारी किया नोटिस

उमरिया. जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने तथा शालाओ में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनश्चित कराने के उद्देश्य से लगातार औचक निरीक्षण जिला स्तरीय दल द्वारा किए जा रहे है। जिला स्तरीय दल द्वारा प्राथमिक माध्यमिक शाला जरहा, प्रा. शा. जुडवानी, प्रा .शा. सकरवार, प्रामाशा भनपुरा, प्राशा कछारी तथा प्रामाशा बेलसरा का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में अभिलेखो एवं कक्षाओ के संचालन में कमियां पाई गई। बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये है। कुछ विद्यालयो में दरवाजा, खिडकियों एवं टांट पट्टी का अभाव पाया गया। निरीक्षण दल द्वारा संबंधित शालाओ के शिक्षको को रंगाई पुताई के संबंध में निर्देश दिए गए। साथ ही पुराने अभिलेखोंं एवं पुस्तको को व्यवस्थित करनें तथा कक्षाओं एवं शाला परिसर में साफ सफाई तथा स्व सहायता समूहों के रजिस्टर संधारित करने के निर्देश दिए गए। दल ने कहा कि कक्षाओं में बच्चों की क्षमता न्यून पाई गई जिससे स्पष्ट होता है कि अध्यापन एवं अभ्यास पर पर्याप्त ध्यान नही दिया जा रहा है। शाला परिसर में जन सहयोग से पौधरोपण कराने कहा गया। शिक्षको को नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर अपना पक्ष प्रस्तुत करने हेतु कहा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो