scriptशहर में बिक रही शराब पर विभाग मौन | Department silent on liquor being sold in the city | Patrika News

शहर में बिक रही शराब पर विभाग मौन

locationउमरियाPublished: Jan 18, 2021 06:41:53 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

गरीबों के ठिकानों पर दबिश दे थप थपा रहे अपनी पीठ

Department silent on liquor being sold in the city

Department silent on liquor being sold in the city

उमरिया. उमरिया जिले में खुले आम अवैध रूप से अंग्रेजी शराब होटलों एवं ढाबों में बिक रही है। इसकी जानकारी आबकारी विभाग को बाखूबी होने के बाद भी इन ठिकानों पर दबिश नहीं दी जाती। कुछ समय से आबकारी विभाग द्वारा हाथ भ_ी महुआ शराब को पकडऩे में महारत हासिल हो रही है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह अमला जब किसी गरीब तबके के यहां दबिश देता है तो उस टीम में विभाग के एक दो कर्मचारियों के अलावा अन्य व्यक्ति बाहरी होते हैं। ये सब घरों में घुसकर गरीबों के साथ बदसलूकी तक में उतारू हो जाते हैं। ऐसे मामले पूर्व में भी मानपुर क्षेत्र में घटित हो चुका है। जिसकी शिकायत के बाद भी उक्त विभाग पर समुचित कार्यवाही न होने से विभाग के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे है और खुले आम प्रदेश के मुखिया का बयान थोथा साबित कर रहे है। हाल ही में कोतवाली थाना अंतर्गत सरैया टोला में आरोपी चौता कोल पिता सुखुआ कोल उम्र 50 साल साकिन सरैया के कब्जे से 06 लीटर हाथ भ_ी की बनी महुंआ शराब कीमती 600 रुपए की अवैध मदिरा बिक्री हेतु रखी पाए जाने पर, ग्राम घंघरी में आरोपी अरूणा बाई पति दीनबंधू बैगा उम्र 4 साल साकिन घंघरी के कब्जे से 07 लीटर हाथ भ_ी की बनी महुंआ शराब कीमती 700 रुपए की अवैध मदिरा, ग्राम उजान में आरोपी मीरा बाई पति स्व. मोहन कोल उम्र 40 साल साकिन के कब्जे से 06 लीटर हाथ भ_ी की बनी महुंआ शराब कीमती 600 रुपए की मदिरा, ग्राम घंघरी में आरोपी अशोक कोल पिता नमईया कोल 28 साल साकिन वार्ड क्र. 3 सरईया टोला उमरिया के कब्जे से 08 लीटर हाथ भ_ी की बनी महुआ शराब कीमती 800 रुपए की मदिरा बिक्री हेतु रखी पाए जाने पर जब्त की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो