scriptधूमधाम से मनाई गई देवशिल्पी विश्वकर्मा जयंती | Devashilpi Vishwakarma Jayanti celebrated with great pomp | Patrika News

धूमधाम से मनाई गई देवशिल्पी विश्वकर्मा जयंती

locationउमरियाPublished: Sep 17, 2019 10:46:53 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

विश्वकर्मा जयंती पर हुई पूजा अर्चना

Devashilpi Vishwakarma Jayanti celebrated with great pomp

धूमधाम से मनाई गई देवशिल्पी विश्वकर्मा जयंती

उमरिया. भगवान विश्वकर्मा को निर्माण एवं सृजन का देवता माना जाता है। विश्वकर्मा पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। नगर में भगवान विश्वकर्मा का जन्मदिन विश्वकर्मा जयंती के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर निर्माण से जुड़ी मशीनों, औजारों, दुकानों आदि की पूजा विधि विधान से की गई। मान्यता है कि विश्वकर्मा भगवान की पूजा करने से दुर्घटनाओं, आर्थिक परेशानी आदि का सामना नहीं करना पड़ता है। भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर पाली नगर में बड़े ही श्रद्धा उल्लास के साथ पूजा अर्चना की गई। नगर के प्रमुख स्थलों सहित विश्वकर्मा मोहल्ला व गैरेज कारखानों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर लोगो ने पूजा आराधना की। वहीं भंडारे और प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया। जिसमे सभी लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा की आज स्थापना की गई है जिनका कल विधिविधान के साथ पूजा हवन के बाद विसर्जन किया जाएगा। कला का देवता कहा जाता है। ऐसा भी कहा जाता है कि इन्होंने ही भगवान शिव के कहने पर माता पार्वती के लिए स्वर्ण लंका बनाई थी जिसे बाद में रावण ने ले लिया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो