scriptकोरोना की रोकथाम के लिए जिले का कन्टेनमेंट प्लान जारी | District's containment plan released for prevention of corona | Patrika News

कोरोना की रोकथाम के लिए जिले का कन्टेनमेंट प्लान जारी

locationउमरियाPublished: Apr 05, 2020 10:42:02 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने बनाई गाइड लाइन

Corona-ऐसे ही हम जीतेंगे कोरोना से ये जंग

Corona-ऐसे ही हम जीतेंगे कोरोना से ये जंग

उमरिया. कलेक्टर एवं जिलादण्डाधिकारी स्वरोचिश सोमवंशी ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस कोविड -19 महामारी की रोकथाम के लिए जिले का कन्टेनमेट प्लान जारी किया है। उमरिया नगरीय एवं ग्रामीण क्षेंत्र में पाये जाने वाले एसएआरआई अथवा आईएल आई के संभावित अथवा कन्फर्म मरीजों के लिए एसओपी प्लोचार्ट 1 एवं 2 के अनुसार किया जाना सुनिश्चित किया गया है। जिन घरों में संभावित अथवा कन्फर्म मरीज पाए जाएंगे, उन्हें ईपीसेंटर घोषित करते हुए पूरे नगर, गांव, टोला को कन्टेनमेंट एरिया घोषित किया जायेगा। इस क्षेत्र के समस्त घरों का स्व निर्माणित प्रपत्र क्रमांक 1 में अनिवार्यत: किया जाएगा। कोरोना महामारी की रोकथाम एवं समुचित प्रबंधन के लिए कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला उमरिया द्वारा रेपिड रेस्पोंस टीम का गठन किया गया है। उन्होनेह बताया कि कन्टेनमेंट एरिया के लिए निर्देश जारी किए गए है। जिसमें एरिया के अंतर्गत आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। कन्टेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों का होम क्वारेन्टाइन किया जावेगा कन्टेनमेंट एरिया में संदर्भित कार्यालय के आदेशानुसार कफ्र्यू लगाया जावेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला उमरिया द्वारा गठित की गई रैपिड रिस्पोंस टीम कन्टेनमेंट एरिया मे एसओपी का अनुपालन करेंगी। उक्त क्षेत्र में प्रवेश एवं निकास मार्ग सीमित कर दिए जायेगे एवं इनकी निगरानी के लिए सभी निकास मार्ग पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सतत् निगरानी एवं स्क्रीनिंग की जाएगी। जिले में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के आदेशानुसार 01 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स एवं 15 मेडिकल यूनिट समुदाय स्तर पर गठित की गई है। जो कि कन्टेनमेंट एरिया आने वाले समस्त लोगों की लाइन लिरिटंग और कान्टेक्ट ट्रेसिंग संलग्न 2 के अनुसार करेंगे। टीम के सुपरवीजन का दायित्व संबंधित खण्ड चिकित्सा अधिकारी के अनुसार रहेगा। संबंधित खण्ड चिकित्सा अधिकारी, रिपोर्ट की जानकारी सभी संदर्भित अधिकारी/कार्यालयों को दैनिक रूप से देंगे। सभी संभावित मरीजों की मॉनिटरिंग प्रतिदिन करेंग, एवं इसके संक्रमण के संभावित लक्षण जैसे कि बुखार, खांसी, गले में दर्द एवं श्वांस लेने में तकलीफ आदि लक्षण आने पर इसकी सूचना रैपिड रिस्पोंस टीम को देंगे। पॉजिटिव केस के परिजन, निकट संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को हाई रिस्क सस्पेक्ट, मानकर एसओपी के अनुसार उनकी लाइन लिस्टिंग एवं स्क्रीनिंग की व्यवस्था संबंधित खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा की जावेगी। परिजनों की जांच के उपरांत निगेटिव पाए जाने की दशा में उन्हें क्वारेटाईन किया जाना अति आवश्यक है। जिससे संक्रमण को समुदाय में फैलने से रोका जा सके। आवश्यकता पडऩे पर सभी एमएमयू टीम, इसके लिए गठित कॉल सेंटर टेली मेडिसिन सेंटर से समन्वय स्थापित कर चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर सकेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो