scriptदिव्यांगों ने दिखाई प्रतिभा: गीत-संगीत से मोहा मन, लंबी दौड़ में जीते कई पुरस्कार | Divyang showed talent: Moha mind with song and music, won many awards | Patrika News

दिव्यांगों ने दिखाई प्रतिभा: गीत-संगीत से मोहा मन, लंबी दौड़ में जीते कई पुरस्कार

locationउमरियाPublished: Dec 02, 2021 08:17:29 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

करकेली विकासखंड स्तर पर जनपद शिक्षा केंद्र ने आयोजित किया कार्यक्रम

Divyang showed talent: Moha mind with song and music, won many awards in long run

Divyang showed talent: Moha mind with song and music, won many awards in long run

उमरिया. करकेली विकासखंड स्तर पर कार्यालय जनपद शिक्षा केंद्र द्वारा दिव्यांग बच्चों का खेलकूद रंगारंग संगीत, वादन, रंगोली, दौड़, कुर्सी दौड़, कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खंड स्तर के कक्षा 1 से लेकर कक्षा बारहवीं तक के दिव्यांग बच्चों ने प्रतियोगिता में अपने कौशल का जौहर (Divyang showed talenth) दिखाया। कार्यक्रम में लगभग 100 दिव्यांग बच्चों का पंजीयन हुआ। दिव्यांग सामथ्र्य खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय के शिक्षक अपने क्षेत्रों से लाए हुए दिव्यांग बच्चों को लेकर प्रतियोगिता में शामिल हुए। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। (Divyang showed talenth) कुछ दिव्यांग बच्चों ने गीत-संगीत के माध्यम से लोगों के मन मोह लिया। बीआरसी एसके गौतम के नेतृत्व में खंड स्तरीय से हर विद्यालय से पहुंचे बच्चों के लिए व्यवस्थाओं के साथ दिव्यांग बच्चों का मनोबल बढ़ाने जिला डीपीसी सुमिता दत्तक द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण भी किया गया। दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए शासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी जेआर मिथिलेश, एपीसी सुनील मिश्रा, कुबेर शरण द्विवेदी, बृजेश शर्मा, कमलेश पांडे, प्रमोद पांडे, बीएसी रविंद्र पटेल, संतोष भट्ट, जितेंद्र, लल्लू लाल महोबिया एमआरसी विनोद मिश्रा, एमआईएस संजय सिंह, राकेश साकेत, वह जन शिक्षक केंद्र से पधारे शिक्षक त्रिलोक पट्टा, मुकेश गोटिया, माधव सिंह, सुलोचना, कुलदीप मिश्रा, दिनाकर तिवारी, संतोष द्विवेदी, उमेश द्विवेदी, नरेंद्र कुमार साहू, राजेश अग्रवाल, रामानुज द्विवेदी, मुस्ताक अली, शिक्षक और छात्र व अभिभावक उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो