कहीं दरवाजे गायब तो कहीं नहीं खुदे गड्ढे, सुविधाघर बदहाल
सरकारी कागजों में सुविधा घर बनाने का दावा

उमरिया. जिले के जनपद पंचायत बिरसिंहपुर पाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत कटाई के स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरकारी कागजों में सुविधाघर बनाने का दावा किया गया लेकिन हकीकत में वहां आधे अधूरे ही सुविधाघर बने है। पंचायत के सरपंच सचिव ने सुविधाघर बनानेद में गफलत की है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से इस बात को लेकर लिखित शिकायत भी की है। जनपद में बैठे अधिकारियों को इस बात की जानकारी है लेकिन अभी तक सुविधाघर निर्माण में हई अनियमितता की फाइलें नहीं खुल रही हैं। बैगा बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण अशिक्षित लोगों व ग्रामीण के सुविधाघर के नाम पर व्यापक तौर पर अनियमितता की जा रही है। ग्राम पंचायत कटाई में बनवाए गए सुविधाघर की हालत यह है कि कहीं दरवाजे नहीं तो कहीं गुणवत्ताहीन होने के चलते बनने के साथ ही टूट गए। कुछ में गडडे ही नहीं बनाये गये है। जिसके कारण उसका उपयोग सामग्री रखनी में करने के लिए मजबूर हैं। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत बनाए गए सुविधाघरों में की गई अनियमितता की लगाकार पोल खुलती जा रही है। अगर आला अधिकारी मैदानी स्तर पर दौरा करें तो निश्चित और भी मामले सामने आ सकते हैं। जहां काम तो कुछ नहीं हुआ है, पर कागजों में रिपोर्ट पूरी दर्ज है।
अब पाइए अपने शहर ( Umaria News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज