scriptद्रोपदी होंगी नगर परिषद चंदिया की अध्यक्ष | Draupadi will be the president of the city council Chandia | Patrika News

द्रोपदी होंगी नगर परिषद चंदिया की अध्यक्ष

locationउमरियाPublished: Jun 14, 2019 10:25:44 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

नगरीय प्रशासन मंत्रालय ने जारी किया आदेश

Draupadi will be the president of the city council Chandia

द्रोपदी होंगी नगर परिषद चंदिया की अध्यक्ष

उमरिया. मप्र नगरीय प्रशासन मंत्रालय ने जिले क ी नगर परिष्षद चंदिया के अध्यक्ष पद पर द्रोपदी कोल को मनोनीत किया है। द्रोपदी बाई नगर के वार्ड क्रमांक 10 की पार्षद है। वे वर्तमान मे कार्य भार संभाल रही वार्ड क्रमंाक 7 की पार्षद ज्ञानबाई का स्थान लेंगी। जिन्हे सरस्वती मांझी का निर्वाचन शून्य घोषित होने के बाद परिषद द्वारा प्रस्ताव के आधार पर तत्कालीन कलेक्टर द्वारा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौपी गई थी। इस तरह से द्रोपदी नगर पंचायत चंदिया की तीसरी अध्यक्ष है जबकि यहां अगले वर्ष अर्थात 2019 मे चुनाव होने है।
शून्य हुआ था चुनाव
उल्लेखनीय है कि नगर परिषद चंदिया का चुनाव गत 2015 मे हुआ था, जिसमें आदिवासी महिला के लिए आरक्षित पद पर निर्दलीय प्रत्याशी सरस्वती मांझी निर्वाचित हुई थी, जिसके बाद उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी तथा भाजपा उम्मीदवार मंजू कोल ने उनके विरूद्ध जाति प्रमाण पत्र को फर्जी बताते हुए एक चुनाव याचिका माननीय न्यायालय मे प्रस्तुत की गई थी, याचिका पर फैसला सुनाते हुए न्यायालय ने सरस्वती को आदिवासी मानने से इंकार करते हुए उनका चुनाव शून्य घोषित किया था।
कांग्रेस मे हुई शामिल
जानकारी के मुताबिक लोक सभा चनुाव के पूर्व द्रोपदी कोल ने प्रभारी मंत्री ओम कार सिंह मरकाम के हांथो कंाग्रेस की सदस्यता ली थी, जिसके बाद से ही उन्हें नगर परिषद का अध्यक्ष मनोनीत करने की कोशिश तेज हो गई थी, आचार संहिता के कारण यह नही हो सका। आचार संहिता हटते ही शासन द्वारा आदेश जारी कर दिया गया।
क्या है आदेश
शासन द्वारा 13 जून 2018 को जारी पत्र क्रमंाक एपु 4-19/2018/18-3 मे कहा गया कि द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश उमरिया द्वारा 18 मई 2018 को पारित आदेश के अनुक्रम मे नगर परिषद चंदिया का पद रिक्त हो गया था, जिस पर मप्र नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 37 के प्रावधान अंतर्गत द्रोपदी कोल पार्षद वार्ड नं 07 को आगामी आदेश तक अथवा अध्यक्ष पद की रिक्त भरे जाने तक अध्यक्ष, नगर परिशद चंदिया जिला उमरिया की शक्तियो तथा कर्तव्यों का पालन करने के लिए नामनिर्दिष्ट किया जाता है।
कांग्रेस ने दी बधाई
द्रोपदी कोल को नगर पंचायत चंदिया का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पूर्व विधायक अजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह, ठाकुरदास सचदेव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, मो. नईम, अशोक गौटिया, सावित्री सिंह, मुकेश तिवारी, बाबू लाल अग्रवाल, जीवन लाल अग्रवाल, पार्षद इशरत जहां, बाबू सिंह, अशोक मिश्रा आदि कंाग्रेस जनों ने बधाई दी है।
अध्यक्ष के हाथों मिली संबल योजना की राशि
मुख्यमंत्री सम्बल योजना अंतर्गत नगरपालिका चंदिया अंतर्गत वार्ड नं 4 निवासी अभिलाष पिता राजेश चतुर्वेदी को विशिष्ट अध्यक्ष द्रोपदी कोल के हाथों अन्तेयस्टि राशि प्रदान की गई। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर पहले दिन विराजमान द्रोपदी कोल ने गरीबो के हितार्थ काम करने का संकल्प लेते हुवे कहा कि वार्ड वासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगाएवार्डो में साफ सफाई के अलावा शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के बेहतर प्रयास किये जायेंगेएइस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि नगरीय क्षेत्र के विकास के लिए कर्मचारियों के साथ साथ आम जनता के भी सहयोग की जरूरत है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो