scriptचालक की तत्परता से टला एक बड़ा रेल हादसा | Driver promptly turned a major rail accident | Patrika News

चालक की तत्परता से टला एक बड़ा रेल हादसा

locationउमरियाPublished: Mar 23, 2019 11:10:10 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

तीन नंबर पर खडी थी गाड़ी, उसी ट्रैक पर दे दिया उत्कल एक्सप्रेस का सिग्नल

Driver promptly turned a major rail accident

चालक की तत्परता से टला एक बड़ा रेल हादसा

उमरिया. पूरी से हजरत निजामुद्दीन जा रही उत्कल एक्सप्रेस घुनघुटी रेलवे स्टेशन में हादसे का शिकार होते होते बची है। बताया जाता है कि समय रहते चालक की ततपरता से एक बड़ा रेल हादसा टल गया है,इस मामले में रेल यात्रियों की माने तो घुनघुटी रेलवे स्टेशन पर 2 और तीन नम्बर प्लेटफॉर्म पर माल गाड़ी खड़ी थी,इस बीच शहडोल से आ रही उत्कल को भी प्लेटफॉर्म नम्बर 3 में लेने का सिग्नल था,चालक जैसे ही 3 नम्बर पर उत्कल को लिया,वैसे ही उसे अभ्यास हुआ,की कोई ट्रैन पहले से ही 3 नम्बर पर खड़ी है,चालक ने विपरीत परिस्थिति को देख तकरीबन 50 फिट पहले उत्कल को कंट्रोल कर लिया,और इमेरजेंसी ब्रेक आदि की मदद से रोक लिया,यात्रियों की माने तो रेल प्रबन्धन की छोटी चूक से बड़ा हादसा हो सकता था,पर ट्रैन ड्राइवर की ततपरता से एक बड़ा हादसा होते होते बच गया,सूत्र बताते है कि इस दौरान तकरीबन आधे घण्टे से अधिक उत्कल एक्सप्रेस घुनघुटी आउटर पर खड़ी रही है,हालांकि इस हादसे को लेकर अभी रेल प्रबन्धन से कोई आधिकारिक जानकारी तो नही मिल रही है,परन्तु रेल यात्रियों की माने तो इसे रेल प्रबन्धन की बड़ी चूक के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि चालक की सतर्कता के कारण बड़ा टल गया, लेकिन लोगों का सवाल यह है कि अगर चालक ने नहीं देखा होता और वह सतर्क नहीं होता तो पता नहीं कितने लोगों की जान जोखिम में पड़ सकती थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे को इस तरह की चूक से बचना चाहिए। जिससे लोगों की जिंदगी सलामत रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो