script

बाइक से ले जा रहे थे नशीली दवा की खेप

locationउमरियाPublished: May 03, 2019 10:27:22 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

पुलिस ने जब्त किया जखीरा

Drug Containers were taking the bike

बाइक से ले जा रहे थे नशीली दवा की खेप

उमरिया. पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित स्पेशल टीम को नशीली दवा का जखीरा जब्त करने में सफलता मिली है। टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोटर साइकिल से नशीली दवा की खेप नौरोजाबाद स्थित किसी मेडिकल स्टोर पहुंचाने के लिए ले जाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देशन में स्पेशल टीम घुलघुली रवाना हुई। जहां से टीम ने रामजी लाल साहू पिता गोविंद प्रसाद साहू 27 वर्ष निवासी शहपुरा (बेलगांव) को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से भारी तादाद में नशीली दवाएं जब्त की गई है। उल्लेखनीय है कि जिले भर में इन दिनो भारी मात्रा में कोरेक्स, इंजेक्शन सहित दूसरी सामग्री युवा मोटी रकम देकर उपयोग कर रहे है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की गई इस कार्यवाही से मेडिकल स्टोर्स में ख़लबली मची हुई है,वही इस काले कारोबार से जुड़े नशे के कारोबारियों में भी खासा हलचल देखने मिल रही है।
ये हुआ जब्त
नशे के कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की आवश्यक्ता महससू की जा रही है। पुलिस ने आरोपी के पास से 59 नग निरोक्स सीरप, 12 नग सीसी आरसी कफ सीरप व एक कार्टून में 120 सीसी निरोक्स सीरप कुल 191 सीसी 100 एमएल वाली सीरप कुल कीमती 22025. 00 रूपये, 01 मोटर साइकिल हीरो होण्डा साईन कीमती 70000.00 रूपये, 01 लैपटाप विथ चार्जर माउस डेल कंपनी का कीमती 22000.00 रूपये, 01 एमआई कंपनी का मोबाईल कीमती 5000 रूपये व आरोपी के कब्जे से 45900 रूपये नगद कुल राशि 164925 रूपये का सामान जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर लिया है।

ट्रेंडिंग वीडियो