सरपंच पति के सीने में शराबी ने घोंपा खंजर
स्थिति गंभीर देख मानपुर से शहडोल किया गया रेफर

उमरिया. मानपुर विधानसभा क्षेत्र जनपद मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत कछौंहाँ के मंदिर टोला में रात करीब 9 बजे के आसपास कुछ लोगों के बीच सराब के नशे में विवाद हो रहा था धीरे-धीरे विवाद बढ़ता गया और मौके पर लोगों की भीड़ भी एकत्रित होती गई। उसी समय रास्ते से निकल रहे गांव के सरपंच पति पुरषोत्तम बैगा ने भारी भीड़ देख मौके पर रुके और झगड़ा समाप्त कर सभी को अपने-अपने घर जाने को कहा। तभी भीड़ से विवाद कर रहे शराबी युवक जो सरपंच पति से पुरानी रंजिश रखता था जो बदला लेने की नीयत से सरपंच पति को पकड़ लिया और गाली देते हुए झूमाझटकी करने लगा। भीड़ ने शराबी युवक के चंगुल से सरपंच पति को अलग तो कर दिया लेकिन अचानक धोखे से उक्त शराबी युवक द्वारा सरपंच पति के सीने में चाकू से जोरदार प्रहार कर दिया जिससे मौके पर भगदड़ सी मच गई और मौका देख उक्त शराबी युवक फरार भी हो गया। स्थानीय जनो द्वारा 100 डायल पर सूचना देते हुए घायल सरपंच पति को मानपुर सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र लाया गया, जहां डाक्टरों की टीम ने स्थिति को गंभीर देखते हुए समुचित इलाज हेतु शहडोल के लिए रेफर कर दिया। वहीं मानपुर पुलिस द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए विवेचना की जा रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Umaria News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज