scriptDue to the opening of the coupling, half a dozen coaches of the train | कपलिंग खुलने से ट्रेन के आधा दर्जन डिब्बे लाइटिंग टावर से टकराएं, टूटकर गिरा सड़क पर, हो सकता था बड़ा हादसा | Patrika News

कपलिंग खुलने से ट्रेन के आधा दर्जन डिब्बे लाइटिंग टावर से टकराएं, टूटकर गिरा सड़क पर, हो सकता था बड़ा हादसा

locationउमरियाPublished: Nov 22, 2022 12:52:48 pm

Submitted by:

shubham singh

संजय गांधी थर्मल प्लांट बिरसिंहपुर में शंटिंग के दौरान रेल दुर्घटना

Due to the opening of the coupling, half a dozen coaches of the train collided with the lighting tower, fell on the road, a big accident could have happened
Due to the opening of the coupling, half a dozen coaches of the train collided with the lighting tower, fell on the road, a big accident could have happened

उमरिया. प्रदेश की अग्रणी विद्युत उत्पादन परियोजना में शुमार संजय गांधी ताप विद्युत गृह परियोजना बिरसिंहपुर में दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्लांट में सोमवार को रेल हादसा हो गया। वैगन ट्रिपलर में रैक शंटिंग करते समय कपलिंग खुलने से ट्रेन के आधा दर्जन डिब्बे लुढ़कते हुए स्टॉपर से जा टकराए। इससे स्टापर ध्वस्त हो गया है। इसके साथ ही ओवरहेड लाइन, लाइटिंग टावर तोड़ते हुए गॉर्ड का पीछे लगा डिब्बा पटरी से उतर गया। दुर्घटना में प्लांट को काफी नुकसान हुआ है। बताया गया कि लाइटिंग टावर जब टूटकर सड़क पर तब वहां कोई नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। यदि टावर की चपेट में कोई राहगीर आ जाता तो उसकी मौत भी हो सकती थी।
कोयला अनलोडिंग करते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार उमरिया जिले के संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में बैगन ट्रिपलर में कोयला अनलोडिंग करते समय हादसा हो गया। हादसे में किसी की जान तो नहीं गई लेकिन परियोजना को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है। यह दुर्घटना गलती वश हुई या लापरवाही से इसकी पुष्टि जांच होने के बाद ही हो सकेगी। बताया जाता है कि कपलिंग खुलने से ट्रेन के दर्जन भर से अधिक डिब्बे पीछे की ओर लुढकने लगे और ओवरहेड लाइन, लाइटिंग टावर तोड़ते हुए स्टॉपर से टकरा गए। दुर्घटना में ओवरहेड लाइन, लाइटिंग टावर सहित स्टापर पूरी तरह ध्वस्त हो गया। इस संबंध में परियोजना के कार्यपालन अभियंता सुशील शर्मा ने बताया कि हादसे में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है और जो भी था उसकी रिकवरी कर ली गई है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.