उमरिया

अचानक स्कूल में पहुंचे 285 अधिकारियों ने जांची कॉपियां

शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में कवायद

उमरियाDec 06, 2019 / 10:41 pm

ayazuddin siddiqui

अचानक स्कूल में पहुंचे 285 अधिकारियों ने जांची कॉपियां

उमरिया. स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शुक्रवार को सभी शासकीय स्कूलों में कॉपी चैकिंग का एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी द्वारा इस कार्य हेतु स्कूल शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के 285 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की स्कूलों में कॉपी चैकिंग कार्य हेतु ड्यिुटी लगाई गई थी। जिसमें करकेली जनपद पंचायत में 137, मानपुर जनपद पंचायत में 108 तथा पाली जनपद पंचायत में 40 शासकीय सेवकों की ड्यिुटी लगाई गई थी। जिसमें जिला स्तरीय विभाग प्रमुख अधिकारी एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ ही शिक्षा एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के स्कूलों के प्राचार्य एवं शिक्षक शामिल रहे।
निरीक्षण हेतु तैनात अधिकारियों ने कक्षा के समस्त उपस्थित बच्चों की संबंधित विषयों में शत-प्रतिशत कॉपियां चेक करने, विद्यार्थियों द्वारा प्रत्येक विषय की कॉपी बनाई गई है अथवा नहीं, पढ़ाए गए सभी पाठों का अभ्यास कार्य कॉपी में कराया गया है अथवा नहीं। शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को दिए गए अभ्यास कार्य की नियमित रूप से जांच की जा रही है अथवा नहीं। शिक्षकों द्वारा कॉपी चैक कर गलती सुधार के लिये गलतियों पर लाल स्याही से गोले लगाकर उनके पास सही शब्द लिखे जा रहे हैं अथवा नहीं।
शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को नियमित रूप से व्यक्तिगत फीडबैक (टीप) देकर पुन: अभ्यास कराया जा रहा है अथवा नहीं इसकी चेकिंग की गई। सीईओ जिला पंचायत ने बताया कि अभियान के अन्तर्गत निरीक्षण के बाद अधिकारियों से निश्चित प्रारूप में प्रतिवेदन प्राप्त कर कॉपी चैकिंग का समग्र आंकलन किया जाएगा। कार्यपालन यंत्री लोस्वायां ए बी निगम द्वारा करकेली जनपद पंचायत के ग्राम नयागांव में मिडिल स्कूल तथा हाई स्कूल में 215 में से 156 विद्यार्थी उपस्थित रहे। छात्रों ने कांपियां बना रखी हैं, जिनकी नियमित जांच शिक्षकों द्वारा की जा रही है। अभ्यास कार्य कराया जा रहा है, गलतियों पर लाल चिन्ह लगाकर उन्हे अभ्यास कराया जा रहा है ।

Home / Umaria / अचानक स्कूल में पहुंचे 285 अधिकारियों ने जांची कॉपियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.