ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लगाया आरोप
उमरिया
Published: May 23, 2022 05:21:40 pm
चिल्हारी/मानपुर. जिले के मानपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत विद्युत वितरण केंद्र चिल्हारी के विश्वकर्मा मोहल्ले में जगह-जगह पोल पर विद्युत की खुली तार लटक रही है। 440 वोल्ट की चालू लाइन के कारण रविवार को बेमौसम बारिश के कारण विद्युत पोल में करंट फैल गया। विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण विद्युत पोल की चपेट में आने से एक गायब और एक बकरी की मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली की सप्लाई बंद की जाती है बावजूद इसके विद्युत पोल पर खुले तार व क्षतिग्रस्त केबिल नजर आती है। विद्युत पोल में करंट आने की शिकायत कई बार ग्रामीणों ने जिम्मेदार लोगों से की, लेकिन उनके द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। यही कारण है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण आज दो मवेशियों को अपनी जान गवानी पड़ गई। ग्रामीणों ने कहा कि यदि समय रहते इस ओर विद्युत विभाग ध्यान नहीं देता तो कोई बड़ी अप्रिय घटना भी हो सकती है।
चिल्हारी ग्राम केरामखेलावन विश्वकर्मा पिता रामकरण विश्वकर्मा की गाय रविवार की सुबह चरने जा रही थी तभी वह खंभे के पास से गुजरी और करंट की चपेट में आ गई। करंट की चपेट में आने के कारण गाय जमीन पर गिर गई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। वहीं तीरथ पिता बंसी बर्मन की बकरी जंगल से चरकर शनिवार की शाम को घर आ रही थी तभी गंगादीन के घर से कुछ दूर ही विद्युत खंभे के पास से गुजरते समय करंट की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना पशु मालिकों ने पुलिस चौकी अमरपुर, विद्युत विभाग के जेई एवं पशु चिकित्सा विभाग को दी। पशु चिकित्सक एवं पुलिस बल सभी मौके पर पहुंच कार्रवाई कर पंचनामा कराया। चौकी प्रभारी अमित पटेल ने बताया कि मौका निरीक्षण कर पंचनामा बनाया गया है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें