scriptबांधवगढ़ में हाथी महोत्सव की धूम | Elephant Festival boom in Bandhavgarh | Patrika News

बांधवगढ़ में हाथी महोत्सव की धूम

locationउमरियाPublished: Sep 23, 2020 11:27:11 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

हाथियों को देखने और उन्हे फल खिलानें के लिए दूर-दूर से पहुंच रहे लोग

Elephant Festival boom in Bandhavgarh

Elephant Festival boom in Bandhavgarh

उमरिया. विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ नेशनल पार्क में इन दिनों हाथी महोत्सव का आयोजन किया गया है। हाथी महोत्सव को लेकर ताला में खासा उल्लास और उत्सव का वातावरण है। हाथियो को देखने और उन्हे फल खिलानें के लिए दूर दूर से लोग पहुंच रहे है। हाथी महोत्सव में 15 हाथी शामिल किए गए है, जिसमें 10 नर एवं पांच मादा हाथी शामिल है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता ने भी हाथी महोत्सव में भाग लिया। इस अवसर पर नेशनल पार्क के उप संचालक सिद्धार्थ गुप्ता, एसडीओ अनिल शुक्ला तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
गाइडों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
बांधवगढ टाइगर रिजर्व अक्टूबर माह में पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। पार्क प्रबंधन द्वारा इस समय व्यापक तैयारियां शुरू की गई है। तैयारियों के पहले चरण में पर्यटकों को बांधवगढ़ नेशनल पार्क के इतिहास, वन्य जीवों और पार्क से जुड़ी छोटी-छोटी जानकारियां देने हेतु वहां कार्य करने वाले गाइडों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व विन्सेंट रहीम ने बताया कि इस वर्ष के प्रशिक्षण में कोरोना काल को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना से बचाव को विशेष महत्व दिया जा रहा है। देश भर से चुनिंदा ट्रेनरों को आमंत्रित किया गया है। जो गाइडों को सामान्य प्रशिक्षण के अलावा कोरोना संक्रमण को ध्यान मे रखते हुए वन्य जीवों, पर्यटकों एवं स्वयं की सुरक्षा के संबंध में प्रशिक्षित कर रहे है। उल्लेखनीय है कि बांधवगढ नेशनल पार्क में हर वर्ष देशी एवं विदेशी सैलानी हजारों की संख्या में बाघ का दीदार करनें पहुंचते है। गाइडों का तीस दिवसीय प्रशिक्षण प्रांरभ हो चुका है। इसी के साथ ही प्रबंधन पर्यटकों के स्वागत एवं अन्य तैयारियों में जुटा हुआ है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो