scriptरेत माफियों के हौसले बुलंद | Emboldened sand Mafion | Patrika News
उमरिया

रेत माफियों के हौसले बुलंद

कर रहे अवैध परिवहन

उमरियाSep 23, 2018 / 06:04 pm

ayazuddin siddiqui

Emboldened sand Mafion

रेत माफियों के हौसले बुलंद

चिल्हारी. ग्राम चिल्हारी एवं आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रेत का परिवहन बड़ी निडरता पूर्वक रेत माफियों द्वारा किया जा रहा है। जब पूरी बस्ती के लोग गहरी नींद में सोते है, तभी रेत माफियों का धंधा चालू होता है और पूरी रात चलता है। ग्राम चिल्हारी के समीपी पुलिस चौकी अमरपुर की पुलिस द्वारा रेत माफियों के विरूद्ध ताबड़ तोड़ कार्यवाही किये जाने के बाद भी रेत माफिया बड़ी निडरता से भदार नदी से अवैध रेत का उत्खनन कर ग्रामीण क्षेत्रों में मनमानी दाम पर बिक्री कर रहे है। पुलिस विभाग के लिए एक चुनौती बना हुआ है। पुलिस चौकी अमरपुर में देखा जाये तो मौके से लगभग 15-20 टे्रक्टरों को अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करते पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही कर जब्त कर खड़ा किया गया है। इतना होने के बाद भी रेत माफियों द्वारा खुले आम कहा जाता है कि हम पुलिस विभाग को पैसा देते हैं जिसके कारण रेत का व्यापार धड़ल्ले से करते है। पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करते रेत माफियों पर क्या पुलिस विभाग ठोस शिकंजा कसेगी, जिससे अवैध रेत का अवैध उत्खनन बंद हो सके। इस तरह से क्षेत्र में आये दिन कई तरह से अपराध घटित हो रहे है।
जिसमें पुलिस की मिली भगत होने का अंदेशा स्पष्ट नजर आता है। जैसे कि ग्रामीण क्षेत्रों के हर गांव के हर मोहल्ले हर चौराहे पर बिक रही अवैध शराब एवं गॉजे की पुडिय़ा आदि कितने ऐसे अपराध सामाजिक स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों आये दिन घट रहे है। जिनकी जानकारी पुलिस को होते हुये भी पुलिस द्वारा कड़ाई से कार्यवाही नहीं किया जाना पुलिस विभाग के क्रिया कलापों पर प्रश्न चिन्ह लगाती है। पुलिस अधीक्षक उमरिया से ग्रामीण जनों ने मांग की है कि ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहे इस सामाजिक बुराई को जड़ से उखाड़ कर एक स्वच्छ समाज का निर्माण कर जनता को दिया जाये ताकि ग्रामीण क्षेत्रों की भोली भाली जनता निर्भीक जीवन जी सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो