scriptहड़ताल पर रहे आपूर्ति निगम व बेयर हाउसिंग के कर्मचारी | Employees of Supply Corporation and Bayer Housing are on strike | Patrika News

हड़ताल पर रहे आपूर्ति निगम व बेयर हाउसिंग के कर्मचारी

locationउमरियाPublished: Aug 29, 2019 12:33:37 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

7 सूत्रीय मांगे पूरी न होने पर 12 सितम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी

हड़ताल पर रहे आपूर्ति निगम व बेयर हाउसिंग के कर्मचारी

हड़ताल पर रहे आपूर्ति निगम व बेयर हाउसिंग के कर्मचारी

उमरिया. मप्र आपूर्ति निगम कर्मचारी संघ के जिला सचिव एवं बेयरहाउसिंग कार्य संघ जिला सचिव द्वारा 28 अगस्त को दोनो विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय साकेंतिक हड़ताल का प्रंातव्यापी आव्हन किया गया। जिसके परिपेक्ष्य में जिले के समस्त कर्मचारी अधिकारी एक दिवसीय हड़ताल पर रहे। इस हड़ताल में आउट सोर्सिंग एवं निगम के स्थायी, अस्थायी, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा 12 सितंबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल की जाएगी। उन्होने अपनी मांगों में प्रमुख रूप से 7 मांगे रखी हैं। जिनमें से दोनों कार्र्पो. में सेवा निवृत्ति आयु सीमा में शासन के समान वृद्धि की जाए। कर्मियों को 7 वें वेतनमान का 27 माह का एरियश भुगतान किया जावे, गेहू उपार्जन कार्य में कार्र्पो. कर्मियों को प्रतिवर्ष की भांति एक माह के वेतन के माह से प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाए, कार्र्पो. मेें कार्यरत आकस्मिक/ दैनिक वेतनभोगी/श्रमिक/ स्थायी कर्मी का नियमितीकरण किया जावे, कार्र्पो. में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों की मांगों एवं समस्याओं का निराकरण कर आउट सोर्स कर्मियों को कार्र्पो. कर्मी मान्य कर कार्र्पो. स्तर से वेतन भुगतान किया जावे एवं कार्र्पो. में रिक्त पदों के विरूद्ध उनको नियमित किया जावे, दोनों कार्र्पो. में संघ द्वारा समय-समय पर दिये गये मांग पत्र प्रबंधन द्वारा चर्चा में दिये गये आश्वासनों के अनुसार आदेश जारी किये जाएं, दोनों कार्पाे. के कर्मियों को शासन के नाम पर/ कार्य के नाम पर की जा रही प्रताडऩा की कार्यवाही तत्काल समाप्त की जावे एवं दोनों कार्र्पो. में स्टाफिंग प्रकरण अनुसार कर्मियों की व्यवस्था होने तक टाइम लिमिट/ लक्ष्य निर्धारण संबंधी कार्य प्रतिबंधित किये जावें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो