script

काउंसलिंग कर बताई रोजगार की संभावनाएं

locationउमरियाPublished: Jan 23, 2022 08:00:02 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अन्तर्गत हुआ आयोजन

Employment prospects told by counseling

Employment prospects told by counseling

उमरिया. शासकीय महाविद्यालय उमरिया में विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत करियर काउंसलिंग (career counseling) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. सीबी सोदिया की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर करियर काउंसलिंग के रूप में काउंसलर सृष्टि चौकसे महात्मा गांधी फैलोशिप द्वारा छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार की संभावनाएं तथा स्किल डेवलपमेंट जैसे विषयों पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के 60 विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रो. संजीव शर्मा, डॉ. विमला मरावी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी, सह प्रभारी ऋषिराज पुरवार, डॉ. अरविंद साहब बरकडे, डॉ. देवेश कुमार अहिरवार, तुलसी रानी पटेल, प्रियंका गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद पटेल एवं महाविद्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रमेश प्रसाद कोल एवं आभार प्रदर्शन हेमलता लोक्श ने किया। उल्लेखनीय है कि करियर काउंसलिंग का मूल्य उद्देश्य है कि छात्र अध्ययन के बाद रोजगार से जुड़े और अपने आपको सशक्त बनाएं। इसके लिए रोजगार मेला व अन्य गतिविधियां शासन स्तर पर संचालित की जा रही है। काउंसलिंग के माध्यम से छात्रों को यह बताया जा रहा है कि वे अध्ययन के बाद अपना करियर कैसे संवार सकते हैं। जिससे उन्हें आसानी से रोजगार मिल सके। उन्हें इस बात प्रशिक्षण दिया जाता है वो अपनी पढ़ाई परी करने के बाद अगर चाहें तो कोई स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं और अपना व्यवसाय संचालित कर दूसरे लोगों को भी रोजगार मुहैया करा सकते हैं। बहुत से छात्र करियर मार्गदर्शन प्राप्त अपना जीवन संवार रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो