चैत्र नवरात्रि प्रारंभ
उमरिया
Published: April 03, 2022 05:42:39 pm
उमरिया. चैत्र नवरात्र की शुरूआत 2 अप्रेल से हो गई है। चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी गई। भक्त सुबह से ही हाथों में जल लेकर मंदिर पहुंचे और माता को जल चढ़ाकर परिवार की खुशहाली के माता से कामना की। चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, उनकी पत्नी रूचि श्रीवास्तव, विधायक बांधवगढ़ ने मां विरासिनी धाम पहुंचकर माता की विधिवत पूजा अर्चना की एवं घट स्थापित किया। कलेक्टर एवं विधायक ने मंदिर तक आने वाले श्रद्धालुओ के लिए की गई व्यवस्था के संबंध में मंदिर प्रबंधन से चर्चा की। इस अवसर पर तहसीलदार राजेश पारस सहित मंदिर के पुजारी उपस्थित रहे। नगर के ज्वालामुखी मंदिर, शारदा देवी मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, शांकाम्भरी देवी मंदिर, वैष्णो देवी मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरो में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिरों में पुरूष एवं महिलाओं की लाईने अलग-अलग लगाई गई थी, ताकि भक्तों को माता के दर्शन मे किसी भी प्रकार की कठिनाईयों का सामना नही करना पड़े।
उल्लेखनीय है कि भक्तों ने जहां व्रत रखा, वहीं मंदिरों में सुबह से ही ढारने पहुंचने लगे थे। इस दौरान समूचा जिला भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। बताया गया कि नवरात्रि के अवसर पर शक्तिपीठों में जवारा बोए व कलश की स्थापना की जा रही है। भक्तों द्वारा जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर बिरसिंहपुर पाली स्थित बिरासनी मंदिर का काफी महत्व है। यहां दूर-दूर से भक्त अपनी मनोकामना लेकर आते हैं। यहां भक्तों द्वारा घट स्थापना से लेकर जवारा व कलश की स्थापना करवाई जाती है। वहीं क्षेत्र के अन्य मंदिरों में भी विशेष पूजा-अर्चना की गई। भक्तों ने अपने घरों में भी पूजा-अर्चना की गई। ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग शक्तिपीठों में दर्शन के लिए आ रहे हैं। इस दौरान मंदिरों के आसपास विशेष सफाई व्यवस्था के साथ पुलिस की व्यवस्था की गई है।
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें