scriptपरीक्षा की तैयारी : कलेक्टर ने छात्रों व अभिभावकों से किया संवाद | Exame Preparation: Collector interacts with students and parents | Patrika News

परीक्षा की तैयारी : कलेक्टर ने छात्रों व अभिभावकों से किया संवाद

locationउमरियाPublished: Jan 23, 2020 12:22:41 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

कुपोषित बच्चे के परिवार से मिलने कलेक्टर पहुंचे राजवीर के घर

परीक्षा की तैयारी : कलेक्टर ने छात्रों व अभिभावकों से किया संवाद

परीक्षा की तैयारी : कलेक्टर ने छात्रों व अभिभावकों से किया संवाद

उमरिया. कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी ने परीक्षाओं की निकटता एवं कक्षा 5वीं एवं 8 वीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर होने को दृष्टिगत रखते हुए आज माध्यमिक शाला ददरी में अभिभावकों तथा विद्यार्थियों से शैक्षणिक संवाद किया। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा से ही समग्र विकास संभव हैं। शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए स्कूल एवं घर में विद्यार्थियों का अध्ययन आवश्यक है। आपने अभिभावकों से कहा कि वे विद्यार्थियों को नियमित रूप से स्कूल भेजे बच्चें अनुपस्थित नही रहें। साथ ही अभिभावक घर में बच्चों को स्कूल मे प्राप्त होमवर्क के साथ ही नियमित अध्ययन हेतु प्रेरित करे। इस अवसर पर आपने स्कूल में अनुपस्थित बच्चों के घर संपर्क भी किया। कलेक्टर ने संस्था के शिक्षकों तथा ग्राम मे जागरूक नागरिकों से अनुपस्थित बच्चों के घर संपर्क कर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करानें के निर्देश दिए। कुपोषित बच्चों को सुपोषण की स्थिति में लानें हेतु जिले मे चलाए जा रहे अभियान के तहत कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी पैदल चलकर ग्राम ददरी के कुपोषित बच्चें राजवीर के घर पहुचें। उन्होंने परिवार जनों से बात चीत कर उन्हें कुपोषित बच्चें को एनआरसी में भर्ती करानें की समझाइश दी तथा बताया कि बच्चें का मुफ्त इलाज करानें के साथ ही 1680 रूपये का भुगतान अभिभावकों को किया जाएगा। आपनें अभिभावकों को चिकित्सकों द्वारा दी गई सलाह के अनुसार डाइट देने तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की समझाइश दी। भ्रमण के दौरान सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आंनद राय सिन्हां, एपीसी सुशील मिश्रा, सीडीपीओ सुनेंद्र सदाफल , कुबेरशरण द्विवेदी सहित ग्रामीण एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो