scriptकूप खनन में हितग्राही से कराया व्यय, अब नहीं किया जा रहा भुगतान | Expenditure incurred by beneficiary in well mining, now not being paid | Patrika News

कूप खनन में हितग्राही से कराया व्यय, अब नहीं किया जा रहा भुगतान

locationउमरियाPublished: Jan 22, 2020 11:58:53 am

Submitted by:

Ramashankar mishra

पीडि़त ने जनसुनवाई में अधिकारियों से की फरियाद

कूप खनन में हितग्राही से कराया व्यय, अब नहीं किया जा रहा भुगतान

कूप खनन में हितग्राही से कराया व्यय, अब नहीं किया जा रहा भुगतान

उमरिया. जनपद पंचायत करकेली के ग्राम महुरी निवासी समतिया बाई पिता खुशी सिंह राठौर ने जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि तीन वर्ष पूर्व खेत में पंचायत द्वारा कूप निर्माण स्वीकृत हुआ था। जिसमें जब कूप का काम चालू हुआ तो सचिव द्वारा यह कहा गया कि गैती , फावडा व तगाडी वगैरह प्रार्थी को खरीदना पडेगा। जिसके बाद उसने सामग्री खरीददकर दी जिसके बाद काम चालू हुआ। इसके बाद सचिव द्वारा उससे नगद 10 हजार रूपये लेकर मजदूरों का प्रथम भुगतान किया गया। बाद में कूप की खुदाई एवं बंधाई नहीं करवाई गई। जिससे बरसात में पूरा कुआं ध्वस्त हो गया है। पीडि़ता ने बताया कि कुआं दो साल से ध्वस्त पडा हुआ है। सचिव द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसमें कभी भी कोई गिरकर घायल हो सकता है। प्रार्थी के द्वारा जब पता लगाया गया तो पता चला कि कास्तकार का कुछ नही लगता है पूरा काम पंचायत करवाती है। प्रार्थी के द्वारा कई बार शिकायत की गई लेकिन आज दिनंाक तक कूप का निर्माण कार्य पूरा नही हो पाया।
वापस दिलाएं राशि
पीडि़ता ने शिकायत दर्ज कराते हुए मांग की है कि सचिव के कहने पर जो 20 हजार रूपये उसने कूप निर्माण में खर्च किए हैं उसे वापस दिलाया जाए व कूप भठा दिया जाए। अन्यथा वह स्वयं जान दे देगी। उन्होंने कहा है कि तत्काल इस दिशा में ठोस कार्यवाही की जाए।
सुनी गई समस्या
तहसीलदार बांधवगढ दिलीप सिंह एवं सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग आनंद राय सिन्हां ने संयुक्त रूप से जनसुनवाई में जिले के दूर दराज से आये 100 आवेदकों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर समस्त जिला अधिकारी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में जीवनलाल बैगा बडखेरा- 22 ने भूमि का पुन: सीमांकन कराने,ं सम्हर लाल बैगा चेतगांव ने वन अधिकार के तहत वन भूमि मे काबिज का पट्टे दिलाने, समय लाल परसेल ने किसान समृद्धि निधि के तहत लाभ दिलाने, रामकली यादव देवरी ने भूमि अवैध एंव जबरजस्ती कब्जा को रोकने, गुलाब बाई सरइहा टोला घंघरीनाका ने आवास व खेती हेतु भूमि दिलाने तथा गरीबी रेखा मे नाम जोडने, समय लाल खालेकठई ने शौचालय निर्माण की राशि दिलाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो