scriptझूठे मुकदमे से तंग फरियादी ने दी आत्मदाह की चेतावनी | False prosecution warns of self-destruction | Patrika News

झूठे मुकदमे से तंग फरियादी ने दी आत्मदाह की चेतावनी

locationउमरियाPublished: Apr 17, 2018 05:35:00 pm

Submitted by:

shivmangal singh

पुत्री की आड़ में आरोपी कर रहा सौदेबाजी

False prosecution warns of self-destruction

False prosecution warns of self-destruction

उमरिया/मानपुर. थानांतर्गत ग्राम खुटार बंधाटोला निवासी ४६ वर्षीय फरियादी श्याम सुन्दर पिता स्व. धनपत चौधरी ने शपथ पत्र में बताया है कि आरोपी अनिल कोरी व उसके परिजनों द्वारा झूठे मुकदमा दर्ज कराने व आए दिन बेवजह प्रताडि़त किए जाने से परेशान होकर आत्मदाह व आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। फरियादी ने उच्चाधिकारियों से न्याय पाने की गुहार लगाई है। शपथ पत्र में आरोपित किया गया है कि पिछले २१ फरवरी को उसके पुत्र सोनू उर्फ ओमकार चौधरी को रास्ते में रोककर मानपुर थाने की पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले गई। इसकी सूचना पर फरियादी जब थाने पहुंचा तब उसे पता चला कि उसके विरूद्ध भी थाने मे रिपोर्ट दर्ज है। फरियादी के पुत्र पर अक्सर युवती से छेडख़ानी का आरोप लगाया जाता है। शपथ पत्र में स्पष्ट किया गया है कि फरियादी मेहनत मजदूरी कर अपना व परिवार का पेट पाल रहा है और आरोपियों द्वारा आए दिन मुकदमा में रजामंदी करने के लिए रुपयों की मांग की जाती है और रुपया नहीं देने पर झूठे मुकदमें में फसाने की धमकी दी जाती है। फरियादी ने शपथ पत्र में उल्लेख किया है कि उसके पुत्र को अपने घर आये दिन बुलाया करता था। जिसे उसने कई बार मना भी किया। जब आरोपी की लडक़ी पूजा जयसिंहनगर में पढ़ती थी तब उसके लडक़े के मोबाइल के माध्यम से जयसिंहनगर बुलवायी और बुलाकर अपना मोबाइल लडक़े को दी। लडक़ा मोबाइल लेकर वहां से चला आया। इसके बाद थाना में ओंमकार के नाम रिपोर्ट डलवायी और ओंमकार पर छेडख़ानी का झूंठा आरोप लगाया। मानपुर के तथाकथित नेता द्वारा मुकदमा कायम करवाया। प्रार्थी श्यामसुंदर को ये सब बातों की जानकारी नहीं थी जब जैसिंहनगर थाना से पुलिस उसके पुत्र ओंमकार को घर से गिरफ्तार करके ले गयी। वहीं अब प्रार्थी के ऊपर भी षडय़ंत्र पूर्वक मामला कायम कराया गया है। फरियादी ने उच्चाधिकारियों से न्याय पाने की गुहार लगाई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो