scriptपरिजनों का आरोप: ससुराल वाले करते थे प्रताडि़त | Family charges: In-laws used to harass | Patrika News

परिजनों का आरोप: ससुराल वाले करते थे प्रताडि़त

locationउमरियाPublished: Oct 10, 2019 10:46:21 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

अग्निदग्धा की मौत पर मामला दर्ज

Family charges: In-laws used to harass

परिजनों का आरोप: ससुराल वाले करते थे प्रताडि़त

उमरिया. अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम पड़वार में 90 फीसदी से अधिक अग्निदग्धा पीडि़त नवविवाहिता प्रसूता लक्ष्मी पति सुरेंद्र जायसवाल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पड़वार की संदिग्ध अवस्था में मौत के बाद गुरुवार की सुबह 24 घंंंटे के अधिक समय बाद चिकित्सको की टीम ने पीएम आदि की कार्यवाही की है। विदित हो कि बुधवार की सुबह तकरीबन 8 बजे अज्ञात कारणों से नवविवाहिता आग से झुलस गयी थी, शोर शराबा के बाद गांव के ही कुछ लोगो ने घटना स्थल पहुंचकर आग को काबू किया था, हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी और नवविवाहिता की जान जा चुकी थी। इस पूरे मामले में मायके पक्ष वालो के गम्भीर आरोप है, मृतिका के भाई ललित जायसवाल का कहना है कि बहन डिलवरी में थी। ससुराल पक्ष ने विधिवत उपचार नही कराया साथ ही घर पर मानसिक परेशान कर उसे भोजन आदि भी समय पर नही दे रहे थे, जिसकी शिकायत उसने अभी हाल में फोन आदि की मदद से मायके में की थी। घटना के बाद घटना स्थल पर पुलिस के आला अधिकारी सहित शहडोल स्थित एफएसएल चिकित्सक भी पहुंचे थे, जिन्होंने घटना स्थल का बारीकी से अध्ययन किया है। इस मामले में अमरपुर चौकी प्रभारी विपिन तिवारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देशन में मामले की बारीकी से जांच हो रही है, परिजनों और दूसरे सगे सम्बन्धियों से भी पूछताछ की जा रही है,प्राइमरी पीएम रिपोर्ट आने के बाद विवेचना में है। इस पूरे मामले में जांच के बाद ही नवविवाहिता प्रसूता के मौत के कारण स्पष्ट हों सकेगे, फिलहाल अग्निदग्धा प्रसूता के मौत की पहेली अभी पहेली बनी हुई है। देखना होगा पुलिस कब तक मौत के कारण स्पस्ट कर पाती है। नवविवाहिता का मायका ग्राम बंजरिया जिला सतना में है, इनका विवाह वर्ष 2017 में चौकी अमरपुर अंतर्गत ग्राम पड़वार निवासी सुरेंद्र जैसवाल के साथ हुवा था। बुधवार को हुये इस दर्दनाक हादसे को लेकर मायके पक्ष वालो का कहना है कि घटना स्थल कमरे में पलंग में रस्सी लगी हुई थी एवं कमरे में मिट्टी तेल महक रहा था, साथ ही कमरे के अंदर रखा कूलर सहित दूसरी सामग्री जल कर खाक हो गयी, वही गम्भीर रुप से पीडि़त अग्नि दग्धा बहन कमरे के बाहर भी निकलने का प्रयास नही कर पाई और मौत के आगोश में समा गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो