फंदे पर लटका मिला किसान का शव, पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप
ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, कलेक्टर ने दिए मजिस्ट्रीरियल जांच के आदेश

उमरिया. जिले के मानपुर तहसील अंतर्गत ग्राम ददरौड़ी निवासी सिया शरण द्विवेदी का शव सुबह फांसी पर लटका मिला। घटना की सूचना पर मौके में भारी तादाद में ग्रामीण एकत्रित हो कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों का आरोप है कि मृतक ने पुलिस प्रताडऩा से तंग आकर आत्महत्या की है। ग्रामीणों का आरोप है कि विजयराघवगढ़ एसडीओपी और स्थानीय बदमाश महेश बहेलिया द्वारा सिया शरण द्विवेदी को मारकर लटकाया गया है। ग्रामीणों के बढ़ते विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर ने न्यायिक जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मामले को लेकर मृतक की बहू प्रगति द्विवेदी ने बताया कि महेश बहेलिया कुछ लोगों को लेकर आया था और उसके साथ मारपीट कर रहा था। जिसका उसके ससुर ने विरोध किया तो आरोपी उन्हे गाड़ी में बैठाकर ले गए थे। बाद ग्रामीणों ने उन्हे छुड़ाकर लाया था। तीन दिन पहले भी विजयराघवगढ पुलिस उसे और उसके बच्चे को ले गई थी। जहां गाली-गलौज करते हुए मारपीट की साथ ही तीन दिन तक थाना में रखे थे। गांव के युवक नीरज राय ने बताया कि पूरे परिवार को लगातार 7 दिन से विजयराघवगढ पुलिस टार्चर कर रही है। एसडीओपी, टीआई लगातार 3 - 3 गाडियां लेकर आते थे परेशान करते थे। बीती शाम को भी उठा कर ले गए और जंगल में टार्चर करते रहे। रात में फिर आये और घर में घुसे हैं फिर बोले कि हम विजयराघवगढ ले जा रहे हैं और सुबह यहां लाश मिली है। ग्राम पंचायत सरपंच रामदीन बैगा ने बताया कि विजयराघवगढ पुलिस लगातार प्रताडि़त करती थी। तीन दिन पहले विजयराघवगढ की कोई एसआई मैडम उमरिया पुलिस के जवान के साथ आई थी और इनके बहू को बोलेरो में बैठा कर ले जा रहे थे। मना करने पर पुलिस कर्मी ने कहा बयान लेकर पहुंचा देंगे। शंका है कि इनको मार कर लटका दिया गया है। मृतक के भाई हनुमान द्विवेदी ने बताया कि विजयराघवगढ पुलिस परेशान करती थी कल भी ले जाकर मारपीट की है और बहू को 3 दिन से वहीं रखे हैं। ग्रामीणों के आक्रोश के कारण शव को नही उतारा गया। जिसके बाद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी। साथ ही हर संभव मदद का वादा किया। वहीं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि हर एंगल से जांच कराई जाएगी और जो मदद हो सकता है दिलाई जाएगी। एसपी विकास सहवाल ने बताया कि हम फारेंसिक टीम को भी बुलाये हैं और जो आवेदन दिया गया है उस पर क्या कार्रवाई हुई उसका भी जांच करवा लेंगे। ग्राम ददरौड़ी मे ं किसान के आत्म हत्या मामले मे विजय राघवगढ़ पुलिस पर कार्यवाही को लेकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का समर्थन करने जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव सावित्री सिंह मौके पर पहुंची। ग्रामीण एवं परिवार जनों का आरोप है कि मृतक ने पुलिस की प्रताडऩा से तंग आकर आत्म हत्या की है।
मजिस्ट्रिीरियल जांच के आदेश
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के मानपुर तहसील के ग्राम ददरौडी निवासी सियाशरण द्विवेदी की मृत्यु की मजिस्ट्रिीरियल जांच के आदेश दिये है। एसडीएम मानपुर को जंाच अधिकारी नियुक्त किया गया है। मजिजिस्ट्रीरियल जांच में सियाशरण द्विवेदी निवासी ग्राम ददरौडी को 25 जनवरी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया था, व कब मुक्त किया गया । पुलिस अभिरक्षा मे क्या द्विवेदी के साथ विधि विरूद्ध मारपीट की गई । सियाशरण द्विवेदी की मृत्यु किन परिस्थितयो मे हुई व इसके लिए कौन उत्तरदायी हैं। प्रगति द्विवेदी व उनके पुत्र को पुलिस अभिरक्षा मे कब लिया गया व मुक्त किया गया। महिला के साथ पुलिस अभिरक्षा मे विधि विरूद्ध मारपीट की गई, तथा इस हेतु कौन उत्तरदायी है।
अब पाइए अपने शहर ( Umaria News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज