एसएमएस मिलने के बाद ही धान खरीदी केन्द्र पहुंचे किसान
किसानों से धान की अनलोडिंग चार्ज नहीं लेने के निर्देश

उमरिया. धान खरीदी केन्द्रो पर पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए कलेक्टर लॉगिन से प्रतिदिन प्रति खरीदी केन्द्र के चिन्हित 3 किसानों को प्रथम एवं द्वितीय एसएम स भेजे जा रहे है। धान खरीदी केन्द के लॉगिन से खरीदी समितिवार किसानों को पूर्व में प्रेषित एसएमएस की वैधता अवधि समाप्त होने पर प्रतिदिन 5 किसानों को, द्वितीय एसएमएस अधिकतम 20 किसानों को प्रतिदिन उपार्जन केन्द्रवार एसएमएस करने की सुविधा उपलब्ध है। जिन किसानों को धान खरीदी के लिये एसएमएस प्राप्त नहीं हुआ है, वे किसान धान खरीदी केन्द्र पर जांकर एसएम स कराकर धान विक्रय कर सकते है एवं कलेक्टर लॉगिन से एसएमएस कराने अरविन्द्र रघुवंशी, प्रबंधक, ई-गर्वेनेन्सत जिला उमरिया से किसान पंजीयन दस्तावेज के साथ संपर्क कर सकते है। जिले के समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए पंजीकृत सभी किसानो से अपेक्षा है कि जिन किसानो को निर्धारित धान खरीदी केन्द्रो के लिये धान विक्रय के लिए एसएमएस प्राप्ति हो चुका है वे किसान एसएमएस की निर्धारित अवधि में धान विक्रय के लिये खरीदी केन्द्र पर फसल के साथ पहुंच जाए। जिले के सभी धान खरीदी केन्द्र के प्रबंधक, प्रभारी जो किसान धान की फसल लेकर खरीदी केन्द्र पर आ रहे है, उन किसानों से धान की स्वसं अनलोडिंग किये जाने एवं ढेर लगाने का कार्य किया जाता है उन कृषकों से धान का अनलोडिंग चार्ज किसी भी समिति प्रबंधक, प्रभारी, धान उपार्जन केन्द्र द्वारा नही लिया जाए ।
अब पाइए अपने शहर ( Umaria News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज