scriptखरीफ फसल में इल्लियां | Farming: Caterpillars engaged in Kharif | Patrika News

खरीफ फसल में इल्लियां

locationउमरियाPublished: Oct 18, 2019 10:44:33 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

किसानों ने की जायजा लेने की मांग

Farming: Caterpillars engaged in Kharif

खरीफ फसल में इल्लियां

उमरिया. जिला मुख्यालय से सटे एक बड़े खेती के रकबे मे खरीफ की फसलों मे इल्लियों का प्रकोप छाया हुआ है। इसके अलावा कंडवा रोग लगा हुआ है। जिस कारण से जिला मुख्यालय के किसानों ने कृषि विभाग से फसलों के निरीक्षण की मांग की है। बताया गया कि लालपुर, उमरिया पार व घंघरी के एक बड़े रकबे मे कीट व्याधी प्रकोप है, जिससे फसल नष्ट हो रही है। किसानों की माने तो दवाई छिड़काव के बाद भी यह रोग फैलता जा रहा है, इस रोग मे कीड़े फसल की बालियों को काटते है और धीरे धीरे पूरा पौधा खराब हो जाता है। इस समस्या से परेशान किसानों ने कृषि विभाग के जानकार अधिकारियों से सलाह देने की बात कही है।
कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी ने बताया है कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों से धान की फसल में कीट व्याधि के प्रकोप की जानकारी प्राप्त हो रही है। कलेक्टर ने उप संचालक कृषि तथा उनके अधीनस्थ स्टाफ सहित कृषि विभाग के मैदानी अमले को निर्देशित किया है कि वे लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करें तथा जिन क्षेत्रो में कीट व्याधि का प्रभाव देखने को मिले वहां के किसानो को उसके नियंत्रण की सलाह दें। आपने किसानों से कहा है कि वे फसलों पर कीट व्याधि के प्रकोप की जानकारी जिला स्तर पर उप संचालक कृषि कार्यालय को तथा खण्ड स्तर पर वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय को अवश्य दे। इसके साथ ही उनके क्षेत्र में पदस्थ सहायक कृषि विस्तार अधिकारी को सूचित करें। यदि कृषि विभाग का अमला समय पर उपलब्ध नही होता है तो इसकी जानकारी वाट्सअप मैसेज के माध्यम से किसान दे सकते है। जिससे कि कृषि विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर संबंधित रोग की पहचान कर सके और फसल को रोग से बचाने के लिए आवश्यक उपाय किसानों को बता सके। बताया जा रहा है कि कई ऐसे रोग हैं जो किसानों की फसल को चट कर रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो