scriptसूने मकान में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक | Patrika News
उमरिया

सूने मकान में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक

जिला मुख्यालय स्थित हाउसिंग बोर्ड का मामला

उमरियाNov 02, 2024 / 03:54 pm

Ayazuddin Siddiqui

जिला मुख्यालय स्थित हाउसिंग बोर्ड का मामला

जिला मुख्यालय स्थित हाउसिंग बोर्ड का मामला

जिला मुख्यालय स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी के एक मकान में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलने पर अग्निशामक दल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक घर का पूरा सामान जलकर खाक हो चुका था। बताया जाता है कि मकान शहडोल निवासी नामदेव का था। इस मकान में किराए पर अपने मम्मी-पापा के साथ प्रणेन्द्र चंदेल रहते हैं, लेकिन घटना के समय घर पर कोई नहीं था। इसी दौरान पूरा मकान आग की जद में आ गया और घर पर रखी लाखों की सामग्री जलकर राख हो गई। भीषण आग की जद में कैसे मकान आया, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना में यह भी बात सामने आई है कि आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी देने में देर लगा दी। अगर समय रहते इसकी जानकारी नगरपालिका को दी जाती तो समय पर आग बुझाई जा सकती थी।

Hindi News / Umaria / सूने मकान में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक

ट्रेंडिंग वीडियो