script

पहले सीढ़ी तोड़ी फिर खुद रस्सी और लकड़ी के सहारे कुएं से बाहर आया भालू

locationउमरियाPublished: Jun 18, 2021 12:17:13 am

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

बांधवगढ़ क्षेत्र में कुएं में गिर गया था भालू, रेस्क्यू कर ग्रामीणों की मदद से निकाला बाहर

First broke the ladder, then the bear himself came out of the well with the help of rope and wood.

First broke the ladder, then the bear himself came out of the well with the help of rope and wood.

उमरिया. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र पतौर के अंतर्गत परिक्षेत्र बमेरा गांव में कुएं में भालू गिर गया। बाद में वन विभाग और ग्रामीणों की मदद से रस्सी के सहारे चढ़कर भालू बाहर निकला। पटवारी पिता तंगलू बैगा निवासी बमेरा के यहां बने कुएं में नर भालू गिर गया था। काफी समय तक भालू बाहर निकलने का प्रयास किया लेकिन असफल रहा। क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व बीसेन्ट रहीम ने बताया कि सूचना मिलते ही अर्पित मैराल वनक्षेत्रपाल और रंजन सिंह परिहार वनक्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी ताला तत्काल मौके पर पहुंंचे तब तक परिक्षेत्र सहायक उमरिया बकेली, बीट गार्ड बमेरा एवं अन्य श्रमिक पहुंच चुके थे। जिसके बाद सबसे पहले भालू को बांस की सीढ़ी डालकर निकालने का प्रयास किया गया लेकिन भालू ने उस सीढ़ी को तोड़ दिया। जिसके बाद लम्बी एवं वजनी लकडिय़ों के साथ हल्की चौड़ी लम्बी लकड़ी को कुएं में डाला गया। नर भालू लकडिय़ों के सहारे ऊपर आया और जंगल की भाग निकला। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, कुएं में गिरने की वजह से भालू को कोई चोट नहीं आई। भालू के रेस्क्यू में स्थानीय ग्रामीणों का भी सराहनीय सहयोग रहा।

ट्रेंडिंग वीडियो