होली का उत्साह: सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने तैनात रही पुलिस
उमरिया
Updated: March 21, 2022 06:22:41 pm
उमरिया. जिले में होली का पर्व बडे धूमधाम एवं भाईचारे के साथ मनाया गया। इस अवसर पर युवाओं की टोलियों ने जमकर होली खेली एवं एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। होली के रंग में सभी एक रंग में रंगे नजर आ रहे थे। नगरवासियों ने होली के पर्व के अवसर पर एक दूसरें के गालों में रंग गुलाल लगाकर भाईचारें का संदेश दिया और जमकर होली खेली। होली का यह त्यौहार छोटे बच्चों, युवा, बुजुर्गो लोगो ने जमकर मेरा परिवार मेरी होली मनाई। होली में लोगों के गालों में इंद्रधनुषी छटां देखने को मिली।
बच्चों में दिखा खासा उत्साह
नगर में होली पर्व को लेकर छोटे-छोटे बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। होली के अवसर पर छोटे-छोटे बच्चे अपनी पिचकारी में रंग भरकर एक दूसरे पर मारकर होली मनाई और यह क्रम दिन भर जारी रहा। बच्चें अपने चेहरो पर मिक्की माउस, सुपर मैन, मोटू, पतलू आदि मुखौटे लगाए होली का पर्व मनाया और दूसरे मोहल्ले से आने वाले लड़कों को बुरा न मानो होली है कहकर खूब रंग लगाया। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रो में फगुआ गीत गाए गए। नगर में भी विभिन्न वार्डो में फगुआ गीत का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने शिरकत फरमाकर गीत का आनंद उठाया।
चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की नजर
सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने होली दहन से लेकर परीवा तक पुलिस की पैनी नजर चप्पे-चप्पे पर रही। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे नगर मे कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से नगर के स्टेशन चौराहा, गांधी चौक, रणविजय चौक, जय स्तंभ चौक सहित अन्य जगहो पर पुलिस कर्मी तैनात थे। पुलिस द्वारा होलिका दहन की रात से लेकर होली के दिन सायं काल तक नगर का भ्रमण किया गया।
घरों में बना लजीज पकवान
होली पर्व को लेकर घरों में लजीज पकवान बनाये गए जिसका सभी ने जमकर लुप्त उठाया। होली पर लोग अपने घर के सामने साउण्ड बाक्स लगाकर होली गीत में जमकर थिरके। वही नगर के बुजुर्गो ने फगुआ गीत गाकर होली मनाई।
भाईदूज: बहनों ने टीका लगाकर मांगी लंबी आयु
इसी होली के तीसरें दिन भाई एवं बहनों के प्रेम का प्रतीक भाईदूज पर बहनों ने अपने भाईयों का टीका किया एवं उनकी आरती उतारी। इस अवसर पर बहनों द्वारा अपने भाईयों के जीवन की सुख समृद्धि एवं लंबी आयु की कामना भगवान से की गई। वहीं इस अवसर पर भाईयों ने भी बहनों को टीका के बदले उपहार भेंट किया। भाईदूज का यह त्यौहार पाली, नौरोजाबाद, मानपुर, चंदिया में भी मनाया गया। विकासखण्डों में भी खेली गई होली इसी तरह जिले के चंदिया, मानपुर, पाली, नौरोजाबाद, चंदिया सहित ग्रामीण अंचलों में रंगो का त्यौहार आपसी भाईचारें के साथ मनाया गया।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें