script

क्षमता से अधिक परिवहन करते पांच डंपर पकड़ाए

locationउमरियाPublished: Oct 27, 2018 05:09:25 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

नहीं रुक रहा अवैध खनन

Five Dumpers Holding More Than Ability

क्षमता से अधिक परिवहन करते पांच डंपर पकड़ाए

उमरिया. जिले में अवैध परिवहन रुकने का नाम नही ले रहा है। जबकि प्रशासन लगातार इन पर अंकुश लगाने के लिए धड़ पकड़ कर रहा है। ऐसा ही एक मामला गत दिनों प्रकाश मे आया जिसमें क्षमता से अधिक खनिज परिवहन करने पर पांच डंपर पकड़े गए हैं। ओवरलोडिंग के तहत वाहनों की जांच कर थाने में खड़ा कराया गया है।
भार अनुसार चालकों के विरुद्ध सम्मन शुल्क लगाया जाएगा। वहीं एक दिन पहले बुधवार को पकड़े गए दो वाहनों पर चालानी कार्रवाई सुनिश्चित की गई। इस तरह दो दिन के भीतर पांच वाहनों पर 57 हजार रुपए जुर्माना ठोंका गया है। रेत लोड वाहन चंदिया होकर दमोह जा रहे थे। पुलिस जानकारी अनुसार नगर में अवैध रेत परिवहन की लगातार सूचना मिल रही थी। बुधवार रात टीआई एमएल वर्मा ने एक टीम गठित कार्रवाई के लिए भेजा। रात को गश्त के दौरान टीम ने पहले नाकेबंदी की। तभी वाहन क्रमांक एमपी 21 एच 1624 चालक राजेन्द्र यादव पिता गोविंद यादव (21) तथा एमपी 34 एच 0631 चालक अर्जुन पटेल पिता गोकुल पटेल (38) तथा एमपी 15 एचए 1684 चालक बलिराम पटेल पिता गोकुल पटेल (४८) तीनों निवासी जिला दमोह को रोककर दस्तावेजों की जांच शुरु की।
इस दौरान तीनों में रेत क्षमता से अधिक लोड पाए गए। तीनों के विरुद्ध कुल 37 हजार रुपए सम्मन शुल्क लगाया गया। कार्रवाई के दौरान प्रभाकर सिंह, विष्णुदत्त शुक्ला, प्रमोद जाटव, सतेन्द्र झारिया शामिल रहे। इसी तरह एक दिन पहले मंगलवार को नगर से गुजरते समय वाहन क्रमांक एमपी 21 एच 2172 पकड़ा गया। चालक संजीव कुमार महोबिया पिता रामचरण महोबिया (40) निवासी पनपथा से पुलिस टीम ने रेत के संबंध में दस्तावेज मांगे।
टीपी में दर्शित क्षमता से वजन पर अधिक माल पाया गया। वाहन चालक के विरुद्ध पुलिस ने 10 हजार रुपए जुर्माना ठोंका। इसी तरह एक अन्य वाहन एमपी 19 एच 2787 में चालक नीरज यादव पिता रामरतन यादव (21) निवासी मनटोलवा सतना को रोककर जांच की। गाड़ी ओवरलोडिंग मिलने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। अगर इसी तरह लगातार ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की जाए तो निश्चित ही क्षेत्र में ओवरलोडिंग के साथ ही अवैध कारोबार में भी अंकुश लगेगा पर क्षेत्रीय पुलिस द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है। हां कभी-कभार कार्रवाई जरूर की जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो