scriptभूखे-प्यासे लोगों को भोजन, जरूरतमंदो को बांट रहे मास्क | Food to hungry and thirsty people, distributing masks to the needy | Patrika News

भूखे-प्यासे लोगों को भोजन, जरूरतमंदो को बांट रहे मास्क

locationउमरियाPublished: May 03, 2021 11:32:12 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

कोरोना वॉलंटियर्स बनकर सभी ने बढ़ाए मदद को हाथ

Food to hungry and thirsty people, distributing masks to the needy

Food to hungry and thirsty people, distributing masks to the needy

उमरिया. कोरोना काल की इस घड़ी में कोरोना वॉलन्टियर्स, समाज सेवी, पुलिस कर्मी जरूरत मंद व असहाय लोगों की मदद के लिए निरंतर आगें बढ़कर कार्य कर रहे है। पुलिस जहां एक ओर दिन रात ड्युटी कर रही है वहीं दूसरी ओर झुग्गी झोपडियो तक पहुंचकर खाना बांटने एवं मास्क वितरण का कार्य भी कर रही है। कोरोना संकट की इस घड़ी में पुलिस का भी मानवीय चेहरा सामने आया है। झुग्गी झोपड़ी में भूखे प्यासे लोगों तक पुलिस ने खाना पहुंचाया। पाली पुलिस आरक्षक दिलीप सिंह व आरक्षक धर्मेंद्र मिश्रा के द्वारा झुग्गी झोपड़ी पर निवास करने वाले लोगों को खाने का पैकेट थाली पैक करके वितरित किया एवं सड़क पर घूम रहे बिना मास्क वाले लोगों को पाली पुलिस के द्वारा मास्क भी वितरण किया जा रहा है । लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के उपाय बताते हुए घर में अपने परिवार और वह खुद को सुरक्षित रखने की अपील कर रहे हैं। पुलिस के इस कार्य की नगरवासी बड़ी सराहना कर रहे हैं। अभियान में नगर रक्षा समिति सदस्य हिमांशू तिवारी, इनायत अहमद भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो