scriptफारेस्ट: माफिया कर रहे जंगलों का सफाया | Forest: Mafia is destroying forests | Patrika News

फारेस्ट: माफिया कर रहे जंगलों का सफाया

locationउमरियाPublished: Oct 10, 2019 10:49:50 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

खेतिहर भूमि मैदान में हुई तब्दील

Forest: Mafia is destroying forests

फारेस्ट: माफिया कर रहे जंगलों का सफाया

घुनघुटी. घुनघुटी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत जंगलों की कटाई का कारोबार जोरों पर है वहीं वन विभाग कर्मचारियों की खामोशी से लकड़ी माफियाओं द्वारा वनों की कटाई की जा रही है यहां पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के चलते जंगल व खेतीहर भूमि मैदान में तब्दील हो गया है गौरतलब है कि क्षेत्र के बांसी बीट घुनघुटी वा उसके आसपास के जंगलों की लकड़ी अवैध रूप से रात होते ही काटी जाती है और सप्लाई कर दी जाती है एक ओर वन विभाग पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण कर रहा है और दूसरी ओर वन विभाग करोड़ों की लागत से वृक्षारोपण और जंगलों को साफ सफाई करा रहा है लेकिन वहां अवैध रूप से लकड़ी खुलेआम पेड़ों को गिरा कर जंगलों की खाही पर छिपादीया जाता है इतना भी नहीं यहां आऐ दिन भर में 15 से 20 साइकिल लकड़ी खुलेआम होटलों पर बेची जाती है । वन विभाग द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। जब शाम को सूरज ढलता है तब उसे गाडयि़ों के माध्यम से सप्लाई की दिया जाता वही पेड़ों की अवैध कटाई जोरों पर है जंगलों से काटी जा रही लकडयि़ों का उपयोग पलंग वा पाटर बनाने में उपयोग किया जा रहा है लेकिन संबंधित अधिकारियों द्वारा इस और ध्यान नही दिया जा रहा है। घुनघुटी वन परिक्षेत्र में आए दिन जगह.घुनघुटी के बीटो पर अवैध लकड़ी कटाई पर कार्यवाही ना करना ऐसे में क्षेत्र की माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं । वैसे जगह.जगह वन विभाग द्वारा वन को आग से बचाएं और वन इमारती लकड़ी ना चुराए , वृक्षारोपण पुन्य महान एक पुत्र सौ पुत्र महान के नारे लिखाए गए है लेकिन इमारती लकडयि़ों की कटाई शाम होती ही अवैध रूप से किया जाता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो