scriptFour people died in the bus accident: CM announced Rs 10 lakh and go | बस हादसे में चार लोगों की मौत: सीएम ने की घोषणा- मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए व सरकारी नौकरी देंगे | Patrika News

बस हादसे में चार लोगों की मौत: सीएम ने की घोषणा- मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए व सरकारी नौकरी देंगे

locationउमरियाPublished: May 25, 2023 04:27:29 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

घंघरी पुल के पास हुआ था सड़क हादसा

Four people died in the bus accident: CM announced – Rs 10 lakh and government job will be given to the relatives of the deceased
Four people died in the bus accident: CM announced – Rs 10 lakh and government job will be given to the relatives of the deceased

उमरिया. उमरिया के घंघरी स्थित नेशनल हाईवे ओवर ब्रिज के पास बुधवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे बस पलटने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक घायल हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता एवं शासकीय नौकरी देने की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार तथा सामान्य रूप से घायलों को 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बस दुर्घटना में घायलों को बेहतर से बेहतर उपचार मुहैया कराया जाएगा।
घायलों से मिले राज्यपाल, मुख्यमंत्री
राज्यपाल मंगू भाई पटेल एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बस हादसे के घायलों एवं मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी एवं ढाढ़स बंधाया। राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों को बेहतर से बेहतर उपचार मुहैया कराया जाए। दुर्घटना में मृतकों एवं घायलों के परिजनों को प्रदेश की जन जातीय कार्य विभाग की मंत्री सुश्री मीना सिंह एवं सांसद शहडोल हिमाद्री सिंह ने भी सांत्वना दी।
कंडम बसों को लगाया गया
बताया जाता है कि सीएम की सभा में लोगों को लाने के लिए जितनी भी बसें लगाई गई थीं, वे या तो अनफिट थीं या कंडम। उसी का नतीजा था कि बस का टायर फट गया और बस पलट गई। कांग्रेस का कहना है कि उमरिया के घंघरी बाईपास की दुर्घटना आरटीओ की लापरवाही और कंडम बस की वजह से हुई है। कांग्रेस ने जिला अस्पताल में मुख्यमंत्री से मिल कर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.