scriptरेत का अवैध परिवहन करते चार वाहन पकड़ाए | Four vehicles caught while illegally transporting sand | Patrika News

रेत का अवैध परिवहन करते चार वाहन पकड़ाए

locationउमरियाPublished: Feb 24, 2020 05:51:57 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण रोकने चला रहे विशेष जांच पखवाड़ा

Four vehicles caught while illegally transporting sand

रेत का अवैध परिवहन करते चार वाहन पकड़ाए

उमरिया. खनिज साधन विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु आयोजित विशेष जांच अभियान पखवाड़ा में उमरिया जिले के अन्तर्गत लगातार जांच एवं कार्यवाही जारी है। जिसके तारतम्य में 19 फरवरी को जांच करते हुए ग्राम मुडगुड़ी से उमरिया एवं कटनी जिले की सीमा बनाने वाली भदार नदी से एक ट्रैक्टर ट्राली रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते हुए जब्त किया गया है। इसी प्रकार रविवार की सुबह जिला मुख्यालय के निकट भ्रमण के दौरान 1 ट्रैक्टर ट्राली रेत का अवैध परिवहन करते हुए जब्त किया गया है। साथ ही नौरोजाबाद क्षेत्र से 2 ट्रैक्टर ट्राली खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड कर पुलिस थाना नौरोजाबाद में खड़ा कराया गया है। सभी वाहनों पर नवीन रेत नियम 2019 के अनुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। बताया कि विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के बाद से खनिज उत्खनन करने वाले खौफजदा हैं। अगर इसी तरह कार्रवाई होती रही तो विभाग उत्खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने में कामयाब हो जाएगा और जिले की धरती से निकाली जा रही बेशकीमती खनिज की सुरक्षा हो सकेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो