scriptGajraj returned to the camp after hospitality, fed him fruits, sugarca | आवभगत के बाद कैंप लौटे गजराज, फल, गन्ना, मक्का और गुड़ खिलाकर किया रवाना | Patrika News

आवभगत के बाद कैंप लौटे गजराज, फल, गन्ना, मक्का और गुड़ खिलाकर किया रवाना

locationउमरियाPublished: Sep 27, 2023 04:09:39 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

बांधवगढ़ में चल रहे हाथी महोत्सव का हुआ समापन

Gajraj returned to the camp after hospitality, fed him fruits, sugarcane, maize and jaggery and left
Gajraj returned to the camp after hospitality, fed him fruits, sugarcane, maize and jaggery and left

उमरिया. विश्व विख्यात बांधवगढ़ नेशनल पार्क के परिक्षेत्र ताला में पिछले 21 सितंबर से चल रहे हाथी महोत्सव का मंगलवार को समापन हो गया है। इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि शहडोल सीसीएफ एवं बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की डिप्टी डायरेक्टर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की पत्नी ने भगवान गणेश की प्रतिमा की पूजा अर्चना उपरांत बांधवगढ़ के सबसे वयोवृद्ध 77 वर्षीय गौतम हाथी को फल खिलाकर कार्यक्रम का समापन कराया। साथ ही प्रति वर्ष की भांति महावतों का भी सम्मान किया गया। इसके बाद समस्त हाथियों को विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने फल, गन्ना, मक्का एवं गुड़ आदि खिलाकर कार्यक्रम के समापन की ओर अग्रसर हुए। इसके बाद समस्त हाथियों को उनके रहवास कैंपो के लिए प्रस्थान कराया गया। इस मौके पर बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर लवित भारती एवं उनकी धर्मपत्नी, बांधवगढ होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह तिवारी, कपिल तेजवानी, विजय सिंह, ग्राम पंचायत ताला के सरपंच, बांधवगढ़ सहायक संचालक सुधीर मिश्रा, एसडीओ विवेक सिंह, एसडीओ दिलीप मराठा, एसडीओ एफ एस निमामा, वन्य चिकित्सक डॉ. नितिन गुप्ता एवं जबलपुर से आए एफ एस आर आई चिकित्सा टीम, आरो ताला रंजन सिंह परिहार, पर्यटन प्रभारी शीलसिंधुं श्रीवास्तव, बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के समस्त परिक्षेत्राधिकारी, विजय शंकर श्रीवास्तव, अर्पित मेराल, मुकेश अहिरवार, दीपक प्रजापति, स्वास्तिक जैन, रूचिका तिवारी सहित कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.