उमरिया

गणेश विसर्जन: भक्तों से आज विदा लेंगे बप्पा

10 दिनों तक विधि-विधान से हुई पूजा-अर्चना

उमरियाSep 18, 2021 / 11:56 pm

ayazuddin siddiqui

Ganesh Visarjan: Bappa will bid farewell to devotees today

उमरिया. गणेश चर्तुर्थी का पर्व 10 सितंबर से प्रारंभ हुआ था, जिसका समापन आज 19 सितंबर को होगा। इस दौरान विभिन्न जगहों पर गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापना की गई थी, जिसका आज बड़े धूम-धाम के साथ विसर्जन किया जाएगा। विदित हो कि नगर के सिंधी कालोनी, कैंप, खलेसर रोड, बहराधाम मंदिर रोड सहित अन्य स्थानो पर बप्पा की प्रतिमा स्थापना की गई थी, जहंा 10 दिनों विधिवत पूजा-अर्चना की गई। भक्तों के द्वारा घरों में भी छोटी प्रतिमाओं की स्थापना की गई थी। आज पंडालों सहित घर में विराजे गणपति की विदाई के दौरान हवन, भण्डारे एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रशासन द्वारा विसर्जन को लेकर समस्त तैयारियंा कर ली गई है। गणेश प्रतिमाओ के विसर्जन के लिए शासन द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार अस्थाई रूप से कुण्ड बनाए गए है जिसमें प्रतिमाओ का विसर्जन किया जाएगा। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। प्रशासन ने कहा है कि गाइड लाइन का अक्षरस: पालन किया जाए। लोगों को यह भी समझाइश दी गई है कि विसर्जन के दौरान पूरी तरह से सावधानी बरती जानी चाहिए। हालांकि विसर्जन स्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है, विसर्जन के दौरान पूरी सतर्कता के साथ निगरानी रखेगा।

Home / Umaria / गणेश विसर्जन: भक्तों से आज विदा लेंगे बप्पा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.