scriptआपसी भाई चारे के साथ मनाए गणेशोत्सव व मोहर्रम | Ganeshotsav and Moharram celebrated with mutual brotherhood | Patrika News

आपसी भाई चारे के साथ मनाए गणेशोत्सव व मोहर्रम

locationउमरियाPublished: Aug 22, 2019 12:39:40 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

त्योहार को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

आपसी भाई चारे के साथ मनाए गणेशोत्सव व मोहर्रम

आपसी भाई चारे के साथ मनाए गणेशोत्सव व मोहर्रम

उमरिया. आगामी त्यौहार मोर्हरम एवं गणेश उत्सव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के उददेश्य से गत दिवस कलेक्टर सभागार में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर बी के पाण्डेय, एस डी एम बांधवगढ़ अनुराग सिंह, मेहदी हसन, अफसर अली खान, मो.इदरीश खान, डॉक्टर मंसूर अली, मो.नईम, मो.आजाद, त्रिभुवन प्रताप सिंह, राजेश शर्मा, पुष्पराज सिंह, डॉक्टर बी के प्रजापति, मो नासिर अंसारी, हाजी शेख उस्मान मंसूरी, सीएमओ एस के गढ़पले, नगर निरीक्षक उमारिया, आर पी तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कहा कि उमरिया जिले में सभी त्यौहार आपसी सौहार्द एवं भाई चारे के साथ मनाए जाने की परंपरा रही है। मोर्हरम एवं गणेश विसर्जन के त्यौहार भी आपसी भाईचारे के साथ मनाए जाए इस आशय की अपील जिला स्तरीय शांति समिति द्वारा की गई है। कलेक्टर ने कहा कि पूर्व की भांति त्यौहारों के दौरान बिजली, यातायात, पेयजल, साफ सफाई आदि की माकूल व्यवस्था की जाएगी , इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौपे है। बैठक में बताया गया कि आगामी 10 सितंबर को मोर्हरम एवं 11 सितंबर को गणेश विसर्जन होना है। समिति के सदस्य ने बताया कि मोर्हरम की 7 तारीख को रात्रि 11.30 बजे,9 तारीख की मध्य रात्रि लगभग 3 बजे एवं 10 तारीख को शाम 4 बजे बाबा हुजूर की सवारी उठेगी । इसी तरह गणेश विसर्जन 11 सितंबर को किया जायेगा। इस अवसर पर स्थानीय नए बस स्टैंड से चल समारोह निकलेगा जो विभिन्न मार्गों से होते हुए विसर्जन स्थल जाएगा। चल समारोह में नशे की हालत , अस्त्र शस्त्र लेकर चलना प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह डी जे पर प्रतिबंध रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो