उमरियाPublished: Sep 26, 2023 04:17:40 pm
ayazuddin siddiqui
जगह-जगह विराजे भगवान गजानन
उमरिया. जिला मुख्यालय सहित पाली, नौरोजाबाद, करकेली, मानपुर, चंदिया सहित ग्रामीण इलाकों में इन दिनों गणेशोत्सव की धूम है। दस दिनों तक चलने वाले उत्सव में रोजाना सुबह-शाम भगवान की आरती और विविध धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। नगर के कैम्प, खलेसर, पुराना पड़ाव, बहरा मंदिर रोड, पुराना स्टेट बैंक के पास, खलेसर नाका रोड, सिंधी कालोनी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न मुद्राओं में विराजे श्री गणेश की सुबह शाम विधि विधान से पूजा अर्चना की जा रही है। वासुदेव गणेश उत्सव सेवा समिति कैम्प द्वारा बताया कि करीब 15 साल से गणेश जी की मूर्ति स्थापित की जा रही है। गणेश पूजा में सभी वार्ड वासी पूरे श्रद्धा भाव के साथ शामिल होते हैं एवं परिवार के सुख समृद्धि की कामना करते हैं। इस साल समिति द्वारा आर्कषक तरीके से गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गई है, जिसमें ऊपर की तरफ शेर की प्रतिमा एवं नीचे भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित है। इसके साथ ही समिति द्वारा पंडाल में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इसी तरह पुराना पड़ाव में शंकर जी द्वारा भगवान गणेश को वाद्य यंत्र को सिखाते हुए प्रतिमा स्थापित की गई है। खलेसर नाका रोड पर नंदी पर सवार गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है। गणेश मंदिरों एवं घरों में नियमित हो रही पूजा-अर्चना गणेश चतुर्थी के अवसर पर वार्डवासियों द्वारा अपने अपने घरों में छोटी छोटी गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की गई है, जहां विधि विधान से पूजा अर्चना की जा रही है। इसके साथ ही नगर के खलेसर सहित देवी मंदिरों में स्थापित गणेश जी की विधि विधान से पूजा अर्चना की जा रही है। इन दिनों नगर में गणेश पूजा की धूम है। चिन्हित कुंडों में 28 सितंबर को होगा प्रतिमाओं का विसर्जन दस दिवसीय गणेश पूजा का समापन 28 सितंबर को होगा। मूर्तियों का विसर्जन शासन द्वारा बनाये गए अस्थाई कुंड में किया जाएगा। उसके पूर्व 28 सितंबर को स्थानीय नए बस स्टैंड एवं मंगल भवन से गणेश प्रतिमाओं का जुलूस निकलेगा जो निर्धारित मार्गो से होते हुए अस्थाई कुंड तक पहुंचेगा जहां गणेश प्रतिमाओं का पूजा अर्चना के साथ विसर्जन किया जाएगा।