उमरिया

बच्चों को पिलाई दो बूंद जिन्दगी की

सतीश को दवा पिला कर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

उमरियाJan 20, 2020 / 06:00 pm

ayazuddin siddiqui

बच्चों को पिलाई दो बूंद जिन्दगी की

उमरिया. जिला अस्पताल परिसर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव ने मरदर निवासी सतीश को जिंदगी की दो बूंद पिला कर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मीरा, आकाश, सतीश अन्य बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। अभियान के शुभारंभ अवसर पर सीएमएचओ डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव, डॉक्टर सी पी शाक्य, डॉक्टर संदीप सिंह , डॉक्टर सरफराज, रोहित सिंह, विवेक सोनी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। पल्स पोलियों अभियान के प्रति आम जन मानस में उत्साह देखा गया। सुबह से ही कहीं माता पिता तो कहीं दादा दादी तो कहीं चाचा चाची या अन्य रिश्तेदार बच्चों को पोलियों बूथ में लाकर पोलियों की दवा पिलाते देखे गये। रेल्वे स्टेशन तथा बस स्टैण्ड में भी पोलियों बूथ स्थापित किए गये थे। जहां यात्री अपने बच्चों को पोलियों की दवा पिलाते नजर आए।
जिले में बच्चों को पोलियों से मुक्त करनें हेतु पल्स पोलियो अभियान के प्रथम दिन रविवार को को पोलियो बूथ में पोलियो की दवा पिलाई गई। अभियान के माध्यम से जन्म से 5 वर्ष आयु तक के एक लाख 499 बच्चों को पोलियों की दवा पिलानें का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें 14 हजार 782 बच्चें नगरीय क्षेत्र के तथा 85 हजार 717 बच्चें ग्रामीण क्षेत्र के शामिल थे। पोलियो की दवा पिलानें हेतु जिले में 811 पोलियो बूथ बनाये गये हैं, जिसमें 84 नगरीय क्षेत्रों में तथा 727 ग्रामीण क्षेत्रों में थे। पल्स पोलियों अभियान में 1668 वैक्सीनेटर की ड्यिुटी लगाई गई थी। जिसमें 192 नगरीय क्षेत्रों में तथा 1476 ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात किए गएं। अभियान की मानीटरिंग हेतु 120 सुपरवाईजर तैनात किए गए थे, इसके अतिरिक्त पांच मोबाइल टीम बनाई गई थी। जिला मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया। पोलियो की दवा पीने से कोई बच्चा वंचित नही रहें इसके लिए 15 ए टाईप के बूथ, 470 बी टाईप के तथा 326 सी टाईप के पोलियो बूथ बनाये गये थें। पल्स पोलियो अभियान के महत्व को देखते हुए कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सेक्टर चिकित्सा अधिकारी , बीपीएम तथा स्वास्थ्य विभाग का अन्य अमला के साथ ही एसडीएम, तहसीलदार , नायब तहसीलदार , सीईओ जनपद पंचायत तथा अन्य विभागो के अधिकारियों द्वारा मानीटरिंग की जा रही थी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के प्रथम दिन जो बच्चे पोलियो की दवा पीने से वंचित रह गए है उन बच्चों को 20 एवं 21 जनवरी को पोलियो टीकाकरण दल घर घर संपर्क कर पोलियो की दवा पिलायेगे। साथ ही संबंधित जनों में भ्रमण संबंधी जानकारी भी अंकित करेगे।

Home / Umaria / बच्चों को पिलाई दो बूंद जिन्दगी की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.