script

महिला अत्याचार की जानकारी पुलिस को दें

locationउमरियाPublished: Dec 22, 2017 05:01:26 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

अमरपुर में हुआ शौर्या दल का प्रशिक्षण

Give information to women on torture

Give information to women on torture

उमरिया. जिले में महिलाओं को सशक्त करने एवं महिला बाल विकास एवं सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ जन-जन को मिल सके और डोर टू डोर शौर्या दल के सदस्य जाकर उन्हें लाभान्वित करें । इसी उद्देश्य से जनपद पंचायत मानपुर के अमरपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य परिसर में शौर्या दल का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें दो दर्जन से अधिक ग्रामों के अंागनबाडी कार्यकर्ता, सुपरवाईजर, महिलाएं तथा शौर्या दल के सभी सदस्यगण, विधि सह परवीक्षा अधिकारी मो. आसिफ , सूर्य पाल हजारी, रामकला डोंगरे, सोनम चतुर्वेदी उपस्थित रहे। शौर्या दल के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी दिव्या गुप्ता ने शौर्या दल के सदस्यों से कहा है कि ग्रामीणों को नशामुक्ति से दूर रहने, घरेलू हिंसा को रोकने, अनाथ बच्चों को फास्टर केयर का लाभ दिलाने, बाल विवाह को रोकने, गांव की गरीब महिलाएं जिनका किन्ही कारणों वश आधार एवं राशन कार्ड नही बना है उसे बनवाकर लाभ दिलाने हेतु अपनी सक्रियता बढाये। उन्होने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ एवं सहायिकाओं से कहा है कि केंद्र में शत-प्रतिशत बच्चों को उपस्थित कराना सुनिश्चित करें और दिए जा रहे पूरक पोषण आहार समय पर एवं नियमित रूप से दिलाए। वही गर्भवती एवं धात्री माताओं को भी पोषण आहार (टीएचआर) उनके घरों तक पहुंचवाए। इस अवसर पर विधि सह परवीक्षा अधिकारी मोहम्मद आसिफ ने भी विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि इन योजनाओं का लाभ सुदूर अंचल तक के रहवासियों को मिले। आसिफ ने कहा कि महिलाओं पर होने वाले अत्याचार एवं प्रताडऩा की भी जानकारी पुलिस के साथ साथ वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचवाए। जिससे त्वरित कार्यवाही की जाकर उन्हें समाज में सम्मान से जीने का सुअवसर प्राप्त होता रहे और भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लग सके। शौर्या दल के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी दिव्या गुप्ता ने शौर्या दल के सदस्यों से कहा है कि ग्रामीणों को नशामुक्ति से दूर रहने, घरेलू हिंसा को रोकने, अनाथ बच्चों को फास्टर केयर का लाभ दिलाने, बाल विवाह को रोकने, गांव की गरीब महिलाएं जिनका किन्ही कारणों वश आधार एवं राशन कार्ड नही बना है उसे बनवाकर लाभ दिलाने हेतु अपनी सक्रियता बढाये।

ट्रेंडिंग वीडियो