सचिव, रोजगार सहायक, हल्का पटवारी के खिलाफ जनसुनवाई में शिकायत
उमरिया
Published: April 27, 2022 05:23:17 pm
उमरिया. मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत ददरौड़ी के ग्रामवासियों ने शिकायत की है कि सचिव, रोजगार सहायक, हल्का पटवारी द्वारा अपात्र पीएम आवास प्लस के हितग्राहियो से 10-10 हजार रूपये लेकर पात्र कर दिया गया है। जिस पर अपर कलेक्टर ने संबंधित शिकायत सीईओ मानपुर की ओर प्रेषित करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
यह है मामला
उन्होंने शिकायत करते हुए बताया कि द्रोपती बाई दाहिया, अर्जुन दाहिया, अशोक दाहिया, कृष्णा दाहिया, राभुवन दाहिया, नारायण दाय दाहिया, रामजी द्विवेदी, बुटु बाई गुप्ता, किरन सिंह, कृष्णा बाई, कमलेश राय, प्रकाश प्रताप सिंह, प्रकाश मिश्रा, रामजी सेन सहित आदि लोगों से पैसा लेकर पात्र किया गया है। उन्होंने बताया कि हितग्राहियों के पास दो पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन, एवं चार पहिया वाहन है तथा पक्के मकान बने हुए है एवं उन्हें पूर्व मे भी इंदिरा आवास योजना का लाभ मिल चुका है। रोजगार सहायक शंकर लाल दाहिया के द्वारा अपने दाहिया परिवार के सभी लोगों को पूर्व में ही लाभान्वित करवा दिया था। अब पुन: उन्ही परिवारो के बच्चों के नाम जो अभी भी संयुक्त परिवार में है, उनके कच्चे मकान भी नही है तथा कुछ लोगों की शादियां भी नही होने बावजूद योजना का लाभ दिलाया जा रहा है। पूर्व में आवास प्लस में शंकर लाल दाहिया रोजगार सहायक द्वारा प्रत्येक हितग्राही से 500 रूपये से 1000 तक 195 लोगो का नाम जोड़ा गया था। जांच समिति के नाम से 10 हजार रूपये तक की वसूली करते हुए जिनसे राशि प्राप्त हुई उन्हीं को पात्र किया गया जो हितग्राही राशि नहीं दे पाए उन्हें पात्र होते हुए भी अपात्र कर दिया गया।
कार्यवाही करने उठाई मांग
ग्राम पंचायत ददरौड़ी के ग्रामीणों ने मांग की है कि रोजगार सहायक शंकर लाल दाहिया के विरूद्ध कड़ी दण्डात्मक काननूी कार्यवाही करते हुए जिला स्तर से जांच कमेटी का गठन कर पुन: ग्राम पंचायत ददरौड़ी के पात्र, अपात्र हितग्राहियों की जांच आवेदकगणों के समक्ष करवाई जाए, ताकि वास्तविक स्थिति से जांच कमेटी को अवगत कराया जा सके। वहीं जनसुनवाई में रामकृष्ण पासी निवासी सूख ने ग्रेवल रोड का गुणवत्ताविहीन निर्माण करनें, सुंदरलाल गड़ारी निवासी भरौला ने पुस्तैनी पट्टे कब्जे की आराजी मे जबरन बाउण्ड्री वाल बनवानें, शिव कुमार गुप्ता ग्राम ओदरी ने लालमन भूर्तियां निवासी ग्राम ददरी ग्राम पंचायत मझखेता के द्वारा चोरी छिपे नक्शा तरमीम कराने, नरेश प्रसाद बैगा निवासी सेमरिया ने कपिलधारा कूप की शेष राशि दिलाये जाने, बूदा बाई पति रामकृपाल सिंह गोंड निवासी नयागांव ने धोखाधड़ी कर जमीन की रजिस्ट्री किए जाने, गोरे बैगा निवासी बिजौरा ने पानी की टंकी मरम्मत कराये जाने, कांति रैदास ग्राम किरनताल ने वृद्धावस्था पेंशन दिलाये जाने जनसुनवाई में आवेदन दिया है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें