scriptसरकार वापस ले ले अपना पैसा, हम किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे गांव | Government withdraw money, we will not leave the village at any cost | Patrika News

सरकार वापस ले ले अपना पैसा, हम किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे गांव

locationउमरियाPublished: Feb 25, 2020 10:45:17 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

बांध विस्थापन से सहमे आदिवासी पहुंचे जनसुनवाई

Government withdraw money, we will not leave the village at any cost

सरकार वापस ले ले अपना पैसा, हम किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे गांव

उमरिया. जिले के अंतिम छोर मे बसे आदिवासी गांव अंतरिया जल धरा मे जल संसाधन विभाग ने बांध स्वीकृत किया है। करोड़ों की लागत से बनने वाले इस बांध से अंतरिया, जलधरा डोंगरगवां, मानिकर, मझौली, आंशिक रूप से उजड़ जाएगा। पूरी तरह से उजड़ रहे अंतरिया के निवासी भयभीत है। बांध निर्माण को लेकर ग्रामीणों का आरोप है कि बांध स्वीकृति के पूर्व उन्हे किसी भी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी गई और न ही उनसे कोई राय ली गई है। उन्हें उनके खाते मे मुआवाजा की राशि अंतरित की गई है और कहा जा रहा है कि किसानों ने मुआवाजा ले लिया है । ग्रामीणों ने इसे सरासर झूठ बताया है। जिससे परेशान होकर मंगलवार को कलेक्टर के जनसुनवाई मे आये सैकड़ो आदिवासियों ने शिकायत करते हुए कहा कि जैसे बिना बताए राशि अंतरित की गई है वैसे ही सरकार राशि वापस ले ले। वह किसी कीमत पर गांव और जमीन नही छोंड़ेगे। इस अवसर पर प्रेम सिंह, लम्मू सिंह, रघुनाथ, बालरूप, कंचन बाई, कुसउ, दल सिंह, भगत सिंह, धु्रव सिंह, शिवनाथ सिंह, अर्जुन सिंह, फूल सिंह, बसोरी, रामदीन, शंकर सिंह, सत्तर सिंह, ठग्गू सिंह, नानदाउ, तितरन, चमर सिंह, रघुनाथ सिंह, गंभीर सिंह आदि सहित सैकड़ो किसानों ने मुख्यमंत्री , जल संसाधन मंत्री एवं पुलिस अधीक्षक के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौपा है।
साप्ताहिक जनसुनवाई में जिले भर से आये 107 आवेदकों की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंकित अस्थाना, एसडीएम बांधवगढ अनुराग सिंह द्वारा जिला प्रमुख अधिकारियों के साथ समस्यायें सुनी। जनसुनवाई में प्रमुख रूप से गत दिनों जिले में असामयिक वर्षा एवं ओला पडने से फसलो को हुए नुकसान के पश्चात राहत राशि दिलाने, बिजली बिल अधिक आने तथा अनुकंपा नियुक्ति आदि से संबंधित प्रकरण प्राप्त हुए।
ग्राम लोरहा से आये उपेंद्र यादव ने ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान मे राहत राशि दिलाने , ग्राम अमडी से आये जगदीश यादव ने बिजली बिल अधिक आने, ग्राम अखडार से आये राम दुलारे ने बारिश से घर टूट जाने पर राहत राशि दिलाने, ग्राम चांका से आये लोगों ने ओलावृष्टि से फसल नुकसान पर राहत राशि दिलाने संबंधी आवेदन किया। इसी तरह ग्राम बरतराई से आये नूतन यादव ने सर्प दंश से भैंस की मृत्यु होने पर राहत राशि दिलाने, भरौला निवासी तुलसी राम ने राष्ट्रीय राजमार्ग हेतु अधिग्रहित की गई भूमि का मुआवजा दिलाने, पाली निवासी रंजीत बसोर ने पात्रता पर्ची दिलाने, सपना पाण्डेय ने पिता उमेश पाण्डेय जो आश्रम शाला महामन में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ थे की मृत्यु के पश्चात अनुकंपा नियुक्ति दिलाने संबंधी आवेदन किया। इसी तरह झमीला बेगम ग्राम बल्हौड ने पति मो. युसुफ की चिमनी से आग लग जाने पर मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता दिलाने, ग्राम इंदवार से आये भइया लाल कलार ने निजी भूमि पर अतिक्रमण रोकने संबंधी आवेदन किया। इसी तरह ग्राम सरवाही जनपद पंचायत पाली से आये दिव्यांग संग्राम सिंह पिता भारत सिंह जो जन्मजात दिव्यांग है , ने आवेदन किया कि उन्होने 12 वीं तक की पढाई तथा आईटीआई से कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त किया है , जीविकोपार्जन हेतु कम्प्यूटर संबंधी कार्य में रोजगार की सुविधा दिलाई जाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो