scriptहाथ धुलाई के बता रहे तरीके, कोरोना से बचने दे रहे टिप्स | Hand washing methods, tips to avoid corona | Patrika News

हाथ धुलाई के बता रहे तरीके, कोरोना से बचने दे रहे टिप्स

locationउमरियाPublished: Oct 17, 2020 06:05:57 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

नेहरू युवा केंद्र उमरिया ने मनाया ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे

Hand washing methods, tips to avoid corona

Hand washing methods, tips to avoid corona

उमरिया. अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर हाथों की स्वच्छता को लेकर नेहरू युवा केन्द्र उमरिया के समन्वयक आदित्य सिंह के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होने बताया कि ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे मनाने के पीछे की मंशा है हाथों की गंदगी से होने वाली बीमारी जैसे डायरिया, आंख और त्वचा संबंधी बीमारियों से बचाव करना। अब तो कोरोना संक्रमण काल ने हाथ धोते रहने की प्रवृत्ति को और भी आगे बढ़ाने का काम किया हैै। डॉक्टरों की मानें तो हमारे हाथों में न जाने कितनी अनदेखी गंदगी छिपी होती है, जो किसी भी वस्तु को छूने, उसका इस्तेमाल करने और कई तरह के रोजमर्रा के कामों के कारण होती है, यह गंदगी बगैर हाथ धोए कुछ भी खाने-पीने से शरीर में पहुंच जाती है और कई तरह की बीमारियों को जन्म देती है। ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे कार्यक्रम में जिला उमरिया के सभी वालेंटियरो ने ग्रामीण अंचलों में जा कर कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के स्वयंसेवक हिमांशू तिवारी, उत्कर्ष माथुर, अमन गुप्ता, आफरीन रजा मंसूरी, गोविंद सिंह सोलंकी, पंकज पटेल, आराधना तिवारी, कृष्णा गुप्ता, महेंद्र तिवारी, लक्ष्मी सिंह, अर्चना सिंह, देवकी सिंह, पुष्पा सिंह, राधा, हेमलता, माया, मयंक, शिवा सिंह, अनन्या सिंह, आंचल एवं युवा मंडल के सभी सदस्यों ने भाग लिया ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो