scriptहैण्डबॉल के विजेता खिलाडिय़ों का किया गया सम्मान | Handball winners were honored | Patrika News

हैण्डबॉल के विजेता खिलाडिय़ों का किया गया सम्मान

locationउमरियाPublished: Mar 04, 2021 05:58:55 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

इंदौर में आयोजित हुई 11वीं राज्य स्तरीय सबजूनियर बालक हैण्डबॉल प्रतियोगिता

Handball winners were honored

Handball winners were honored

उमरिया. जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र हार्डिया ने बताया कि मध्यप्रदेश खेल और युवा कल्याण विभाग उमरिया के द्वारा जिला प्रशिक्षण केन्द्र हैण्डबॉल स्थानीय नगर पालिका स्टेडियम में संचालित किया जाता है। जिसमें की नगर के बालक तथा बालिका खिलाडी प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं तथा राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व करते है। हाल ही में सम्पन्न हुई 11 वीं राज्य स्तरीय सबजूनियर बालक हैण्डवॉल प्रतियोगिता इंदौर में आयोजित की गई थी। जिसमें नगर के लगभग 12 खिलाड़ी सम्मिलित हुये और प्रतियोगिता में भिंड विदिशा लथा रायसेन को हराते हुये उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में मेजबान इंदौर से पराजित हो उमरिया हैण्डबॉल ने तृतीय स्थान अर्जित किया जो नगर के लिए गौरव की बात है। छोटे शहर में भी इस तरह के खिलाडी है जो प्रदेश में उमरिया का नाम रोशन कर रहे हैं। उमरिया के खिलाड़ी लगातार मध्यप्रदेश खेल पटल पर उमरिया नगर का नाम रोशन कर रहे हैं। अभी कुछ दिनों पूर्व ही हॉकी में उमरिया को प्रदेश में विजेता होने का गौरव प्राप्त हुआ था। खिलाडियों कि अभूतपूर्व सफलता पर पुलिस अधीक्षक उमरियाविकास कुमार शहवाल ने हैण्डबॉल के विजेता खिलाडिय़ों को मिष्ठान, फूल मालाओं के साथ शुभकामनाएं दीं तथा भविष्य में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी मध्यप्रदेश राष्ट्रीय टीम में अपना स्थान निश्चित करें, ऐसी कामना की। खिलाडिय़ों के सम्मान के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह, एसडीओपी के के पाण्डे, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र हार्डिया, क्रीडा अधिकारी शेख सलीम तथा मुकेश झारिया उत्कृष्ट विद्यालय तथा पुलिस स्टाफ सम्मिलित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो