scriptहैण्डपंप उखाड़ कर बना लिया मकान | Handpumps made uprooted houses | Patrika News

हैण्डपंप उखाड़ कर बना लिया मकान

locationउमरियाPublished: Jul 16, 2019 10:39:23 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

पिपरिया के ग्रामीणों ने की सीएम से शिकायत

Handpumps made uprooted houses

हैण्डपंप उखाड़ कर बना लिया मकान

उमरिया. जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम पिपरिया के ग्रामीणों ने भाजपा नेता सुशील गौतम द्वारा गांव मे पेयजल हेतु शासन द्वारा स्थापित जलस्त्रोत हैण्डपंप को ध्वस्त कर उस पर तथा आम रास्ते पर कब्जा करके अवैध रूप से बनाये गये मकान को हटाये जाने की मांग की है। ग्राम पंचायत की सरपंच देववती कोरी सहित सैकडो ग्रामीणो द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, जिले के कलेक्टर, एसडीएम व तहसीलदार मानपुर तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के कार्यपालन यंत्री को की गई शिकायत मे बताया गया है कि सुशील गौतम निवासी पिपरिया द्वारा ग्राम पिपरिया मे सार्वजनिक हित एवं गांव के लोगों के पेयजल व्यवस्था हेतु लगवाए गए हैण्डपंप को उखाड कर सरकारी जमीन पर कब्जा करके अवैध मकान बनवा लिया गया है। इसके अलावा उसने गांव के एक आम रास्ते पर भी अपना पक्का माकान बना लिया है। जिससे मार्ग अवरूद्ध हो गया है। गौरतलब है कि सुशील गौतम जो स्वयं को समाजसेवी बताते हुए लोगों के खिलाफ आये दिन शिकायते करता है। अब उसी के विरूद्ध ग्रामीणों ने यह गंभीर आरोप लगा दिया है।
दबंगई के बल पर उखाड़ा हैण्डपंप
शिकायती पत्र मे ग्रामीणो का कहना है कि ग्राम पंचायत पिपरिया जनपद पंचायत मानपुर मे शासन द्वारा आम जनता के निस्तार और पेयजल हेतु एक हैण्डपंप लगवाया गया था। जिसे सुशील गौतम िद्वारा जबरन दादागिरी के बल पर उखडवा कर उस पर अवैध पक्का मकान बनवा लिया गया है । जिससे लोगों को पेयजल की किल्लत हो रही है। इस संबंध मे कई बार लिखित व मौखिक शिकायत की गई परन्तु आज तक कोई भी कार्यवाही जिला प्रशासन व पीएचई विभाग द्वारा नहीं की गई है।
आम रास्ते पर भी कर लिया कब्जा
उन्होने यह भी बताया कि पिपरिया गांव मे केशव सिंह परिहार के घर की ओर करीब 30 फिट का आम रास्ता था जिससे लोग अपने खेत, बारी की ओर आते-जाते तथा निस्तार करते थे। उस आम रास्ते पर भी सुशील गौतम द्वारा अवैध मकान बना लिया गया है। जिससे आम रास्ता अवरूद्ध हो गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो