scriptहजरत नौगजा का तीन दिवसीय उर्स 7 जून से | Hazrat NineGaza Three Day Urs from June 7 | Patrika News

हजरत नौगजा का तीन दिवसीय उर्स 7 जून से

locationउमरियाPublished: May 24, 2019 10:13:23 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

चंदिया में होगा आयोजन

Hazrat NineGaza Three Day Urs from June 7

हजरत नौगजा का तीन दिवसीय उर्स 7 जून से

उमरिया. हजरत नौगजा शाहदाता रहमतुल्लाह अलैह चंदिया का तीन दिवसीय उर्स 7 जून से आयोजित किया गया है जो 9 जून तक आयोजित होगा। इस उर्स के मेले में जिले सहित अन्य जिलों के लोग बडी संख्या में उमडते है और चादरपोशी करके आयोजित उर्स मेले का आनंद उठाते है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 जून 2019 को सायं 8 बजे चादर संदल हजरत रूहल्ला अलैह के आस्ताने से उठकर बस्ती का गस्त करते हुए मजारे पाक पहुंच कर मजारे पाक का गुस्ल, चादर पोशी होगी व परचम कुशाई होगी। बताया कि इस मजार में दूर-दूर से अकीदतमंद पहुंचते हैं और बाबा की मजार में अपनी हाजिरी देकर मन की मुराद मांगते हैं। लोगों का ऐसा मानना है कि यहां सच्चे मन से आने वाले की हर मुराद पूरी होती है।
कव्वाली का कार्यक्रम
उर्स मेले में तीनो ही दिन कव्वाली का कार्यक्रम आयोजित किया होगा। जिसमें प्रथम दिन 7 जून को शोऐब हुसैन झंकार कव्वाल एण्ड पार्टी नागपुर महाराष्ट्र द्वारा अपने कव्वाली की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी तरह दूसरे दिन 8 जून को अजीम नाजा कव्वाल एण्ड पार्टी मुंबई महाराष्ट्र एवं फहीम गुलाम वारिस कव्वाल एण्ड पार्टी नई दिल्ली के बीच मुकाबला होगा। तीसरे दिनरईसी अनीस साबरी कव्वाल एण्ड पार्टी बिजनौर उत्तरप्रदेश तथा छोटी आरजू बानो कव्वाला एण्ड पार्टी कोल्हापुर महाराष्ट्र के बीच कव्वाली का कार्यक्रम होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो