scriptनियमित नहीं खुलता स्वास्थ्य केंद्र, मरीज परेशान | Health center does not open regularly, patient upset | Patrika News

नियमित नहीं खुलता स्वास्थ्य केंद्र, मरीज परेशान

locationउमरियाPublished: Jan 18, 2021 06:35:48 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

जिम्मेदार अधिकारी बरत रहे लापरवाही

Health center does not open regularly, patient upset

Health center does not open regularly, patient upset

बिरसिंहपुर पाली. मध्यप्रदेश की सरकार आमजन को लाभ पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर तरह-तरह की योजनाओं का विस्तार कर रही है कि आमजन को सरलता से सभी लाभ प्राप्त हो सकें, लेकिन उमरिया जिले के पाली ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ममान के जमुड़ी में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिले व ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से नियमित संचालित नहीं की जा रही। यहां पदस्थ चिकित्सक स्वास्थ्य केंद्र में नियमित नहीं आते। जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ नही मिलता। ग्रामीणों ने बताया कि जब कभी स्वास्थ्य लाभ की जरूरत होती है तो पदस्थ चिकित्सक नहीं मिलते। जिससे ग्रामीण या तो दूसरे जिला शहडोल जाते है या फिर मुख्यालय पाली जाकर इलाज कराते है। बताया गया है कि यहाँ पदस्थ चिकित्सक बीएमओ के सुपुत्र है जिससे वह मनमाफिक अपनी सेवाएं देते हैं। हम आपको बता दें कि ममान गांव जिला पंचायत अध्यक्ष का ग्रह ग्राम है, लेकिन पदस्थ चिकित्सक व अधिकारियों को इस बात का भी कोई भय नहीं है। गौरतलब है कि यहां की कार्यप्रणाली को लेकर बीते दिन ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को पाली प्रवास के दौरान एक ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही की मांग की थी, लेकिन दुर्भाग्य की अब तक कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने आपत्ति दर्ज कराते हुए विरोध किया है। वहीं बीएमओ व्हीके जैन ने चिकित्सक पर लगे आरोप को गलत बताया है। बहरहाल इस मामले में वरिष्ठ अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं, यह आने वाला समय ही तय करेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो