scriptस्वास्थ्य विभाग साप्ताहिक व पाक्षिक माइक्रो प्लानिंग कर अमल में लाएं | Health department should implement weekly and fortnightly micro plan | Patrika News

स्वास्थ्य विभाग साप्ताहिक व पाक्षिक माइक्रो प्लानिंग कर अमल में लाएं

locationउमरियाPublished: Sep 07, 2019 01:06:04 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

कलेक्टर ने की स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा

स्वास्थ्य विभाग साप्ताहिक व पाक्षिक माइक्रो प्लानिंग कर अमल में लाएं

स्वास्थ्य विभाग साप्ताहिक व पाक्षिक माइक्रो प्लानिंग कर अमल में लाएं

उमरिया. स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी एवं परिणाम मूलक बनाने हेतु विभागीय अधिकारी पाक्षिक एवं मासिक माइक्रो प्लानिंग तैयार कर अमल मे लाये। संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, हाई रिस्क माताओ की पहचान एवं अनुसरण के कार्य को प्राथमिकता दें। उक्त निर्देश कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान दिए। बैठक में सीएमएचओ डा राजेश श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डा बी के प्रजापति, डा ओपी चौधरी, डा यू एस शाक्य, अनिल सिंह सहित चिकित्सक, बीएमओ, बीपीएम तथा स्वास्थ्य सेवाओं के शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने आरोग्य केन्द्रों मे दवाओ की उपलब्धता तथा जिन उप स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक पदस्थ नही है वहां रोटेशन के आधार पर चिकित्सको की ड्यिुटी लगाने के निर्देश दिए। विभिन्न बीमारियों के कारण बच्चों एवं गर्भवती माताओं के मृत्यु के प्रकरण सामने आने पर उनकी एनलसिस की जाए तथा यह भी देखा जाए कि किन क्षेत्रों से किन बीमारियों के प्रकरण सर्वाधिक दर्ज हो रहे है। तदानुसार प्लानिंग कर कार्यक्रम तैयार किया जाए। जिससे कि उस क्षेत्र में बीमारियों की रोकथाम के समुचित उपाय किए जा सकें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो