उमरिया

बेचने की नीयत से खेत में लगाया था गांजा

पुलिस ने किया जब्त

उमरियाNov 16, 2021 / 05:50 pm

ayazuddin siddiqui

Hemp was planted in the field with the intention of selling

उमरिया. पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रविशंकर पाण्डेय के मार्गदर्शन में लगातार अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एचपी गैस एजेन्सी के सामने रेलवे पटरी के पार ऋषिराम सेन अपने खेत में गांजा के पेड़ और पत्ते छुपा कर अवैध रूप से रखा हुआ है। सूचना पर थाना प्रभारी कोतवालीसुन्द्रेश सिंह मरावी के नेतृत्व में संदेही ऋषिराम सेन के खेत में कोतवाली पुलिस द्वारा छापार कार्यवाही की गई। कार्रवाई के दौरान ऋषिसेन के खेत में अरहर की फसल के बीच गांजा के पौधे व पत्तियां व फूल 9 किलो 100 ग्राम जब्त किया गया जिसकी कीमत लगभग 45 हजार रुपये बताई जा रही है। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह इसे सुखाकर बेचने के उद्देश्य से गांजा लगाया है। पुलिस ने अवैध गांजा जब्त कर आरोपी ऋषिराम सेन पिता स्व. हनुमान प्रसाद सेन उम्र 60 वर्ष निवासी पुराना पड़ाव उमरिया को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया है। ऋषिसेन पर कार्रवाई कर पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया। इस कार्यवाही में निरीक्षक सुन्द्रेश सिंह मरावी, उप निरीक्षक बालेन्द्र शर्मा, प्रधान आरक्षक जयप्रकाश नामदेव, ओमकार सिंह, विनोद प्रजापति, आरक्षक नीलेश सिंह, छोटू कुमार का योगदान रहा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.