scriptजल संरक्षण और संवर्धन के लिए एक साथ उठे सैकड़ों हाथ | Hundreds of hands together for water conservation and promotion | Patrika News

जल संरक्षण और संवर्धन के लिए एक साथ उठे सैकड़ों हाथ

locationउमरियाPublished: May 11, 2019 10:44:09 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

इंदवार के बड़ा तालाब में लोगों ने किया श्रमदान

Hundreds of hands together for water conservation and promotion

जल संरक्षण और संवर्धन के लिए एक साथ उठे सैकड़ों हाथ

उमरिया. जल ही जीवन है। जल संकट का निदान जल के संरक्षण, संवर्धन एवं प्रबंधन पर ही निर्भर है। वर्षा के जल की बूंद बूंद बचाने हेतु जहॉ पुरानी जल संरचनाओ का संरक्षण करना होगा वहीं पुराने जल स्त्रोतो के संवर्धन एवं नई जल संरचनाओ के निर्माण पर कार्य करने की जरूरत है। इसी सोच को अमली जामा पहनाने हेतु कलेक्टर स्वरोचिश सोंमवंशी के मार्ग दर्शन में जिला प्रशासन द्वारा तालाबों के जीर्णोद्धार की योजना अमल मे लाई जा रही है। जिसमें प्रशासन के साथ साथ आम जन मानस की भी सहभागिता हो रही है। करकेली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बिरहुलिया में तालाब जीर्णोद्धार हेतु श्रमदान के पश्चात आज जनपद पंचायत मानपुर की ग्राम पंचायत इंदवार स्थित बडा तालाब के जीर्णोद्धार हेतु श्रमदान का कार्यक्रम प्रात: 8 बजे से प्रारंभ किया गया। कलेक्टर स्वरोचिश सोंमवंशी के मार्ग दर्शन में जिला प्रमुख अधिकारी तथा खण्डस्तरीय अधिकारियों ने श्रमदान कर सहभागिता निभाई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत दिनेश मौर्य , सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग आनंद राय सिन्हां , जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं , सीएमएचओ, ई ई आर ई एस, खनिज अधिकारी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय , सीईओ जनपद पंचायत मानपुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
वीडियो कॉल से हुई ग्राम सभा
कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी ने मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत इंदवार में वीडियो काल के माध्यम से ग्राम सभा का संबोधित किया। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर से कई सवाल जवाब किए गए , जिसका उत्तर उनके द्वारा किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने ग्राम पंचायत के सरपंच एवं अन्य जिला अधिकारियों से वीडियो काल पर ग्रामीणों की समस्यां को निपटाने के निर्देश दिए।
खेरबा तालाब का कार्य जारी
करकेली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बिरहुलिया में तालाब जीर्णोद्धार हेतु श्रमदान का कार्य विगत 10 मई को प्रारंभ किया गया था, जहां कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, जिला अधिकारी सहित अन्य ग्रामीणो ने खेरवा तालाब के श्रमदान मे आगे आते हुए हाथ बंटाया था, जो द्वितीय दिन भी जारी रहा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो